रायपुर

चींटी पालने का अनोखा शौक, चींटियों से पड़ोस की महिला परेशान, बेलगाम चींटियों के काटने का डर, मामला थाने पहुंचा
08-Aug-2022 5:51 PM
 चींटी पालने का अनोखा शौक, चींटियों से पड़ोस की महिला परेशान, बेलगाम चींटियों के काटने का डर, मामला थाने पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अगस्त। आस पड़ोस में रहने वालों के बीच नल, सडक़ और रास्ते की समस्या के चलते विवाद होता रहता है। कई बार मामले थाने तक पहुंचते रहते हैं। लेकिन अगर इन सब के बीच चींटियां पालने को लेकर कोई महिला थाने पहुंचकर बवाल करे, सुनने में अटपटा सा लगता है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां एक महिला ने पड़ोसी की शिकायत कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पड़ोसी कई दिनों से अपने घर के बाहर चिटियां पाल रहा है। चिटियां यहां से बेलगाम होकर दूसरों के घर घुस रही है।

महिला का कहना यह भी है कि चिटियों के काटने से उनके लिए परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में वह कार्रवाई चाहती है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच की बात कही है। टीआई सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई होगी। रविवार को थाना पहुंचने वाली महिला का नाम जाहिदा बेगम बताया गया है। जाहिदा के बताए अनुसार उसके पड़ोस में रहने वाले जुम्मन खान ने चिटियों का पाल रखा है। इस वजह से उनका जीना मुहाल हो रहा है। आए दिन इसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। जाहिदा अपना घर का कुछ हिस्सा बनवा रही हैं, लेकिन चींटियों की वजह से मजदूर नहीं आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news