रायपुर

शादी डाट कॉम में संपर्क, उपहार में मिला एक डॉलर, इसके बाद सीधे साढ़े छह लाख की ठगी
08-Aug-2022 5:52 PM
शादी डाट कॉम में संपर्क, उपहार में मिला एक डॉलर, इसके बाद सीधे साढ़े छह लाख की ठगी

मनी लॉड्रिंग की धमकी देने पर फंस गई युवती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अगस्त। ऑन लाइन सायबर ठगी के बीच एक युवती से शादी डॉट काम की वेबसाइट से धोखाधड़ी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात शख्स ने फोन में संपर्क करने के बाद मनी लॉड्रिंग का भय दिखाकर युवती से साढ़े छह लाख रुपये वसूल कर लिए। मामला कोतवाली थाना पहुंचने के बाद फोन धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया, युवती ने शादी डॉट कॉम की वेबसाइट में अपनी जानकारी अपलोड की थी। इसी दौरान मई महीने में अज्ञात शख्स ने खुद को यूएसए से बताकर संपर्क किया। युवती से परिचय बढ़ाते हुए अज्ञात ने उसे उपहार में ही भेजा। खाते में रकम ट्रांसफर करने के बाद कुछ दिनों बाद युवती को किसी दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी और बैंक ऑफ अमेरिका दिल्ली शाखा का बताकर मनी लॉड्रिंग की धमकी चमकी शुरू कर दी। बड़े केस में फंसाने देने की बात कहते हुए आरोपी ने अपने खाते में बारी-बारी से साढ़े छह लाख रुपये डलवा लिए। पीडि़ता को जब ठगी का शक हुआ उसने पुलिस से संपर्क किया। डालर भेजकर ठगी करने वाले गैंग की तलाश में सायबर सेल की एक टीम जुट गई है। पुलिस का कहना है आमतौर पर नाइजीरियन गैंग ऐसा करते हैं। विदेशी खातों में रुपये भेजने के लिए फर्जी फोन नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news