सूरजपुर

नियम विरुद्ध जिला पंचायत के सामान्य सभा की हुई बैठक
08-Aug-2022 8:11 PM
नियम विरुद्ध जिला पंचायत के सामान्य सभा की हुई बैठक

मंत्री से करेंगे शिकायत-जगत लाल आयाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 8 अगस्त।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक एक बार फिर विवादों में नजर आ रही है। जिला पंचायत की बैठक की सूचना जारी हुई थी, जिसमें 8 अगस्त को बैठक होना प्रस्तावित था, लेकिन अचानक उसमें बदलाव करते हुए 6 अगस्त को कर दिया गया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक पंचायती राज अधिनियम के तहत होता है, जिसमें बैठक होने के 1 सप्ताह पहले सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है। अगर किसी परिस्थिति में बैठक निरस्त होता है तो उसकी अवधि आगे बढ़ाई जाती है न कि उसे पीछे किया जाता है। आखिर तय तारीख से बैठक पीछे क्यों किया गया है, यह जांच का विषय है।

जगत लाल आयाम ने कहा कि इस संबंध में पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के पास शिकायत की जाएगी, साथ ही संचालनालय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भी शिकायत की जाएगी। आखिर जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का मनमानी समझ से परे है।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ से जानकारी लेने के लिए ‘छत्तीसगढ़’ ने उनके फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news