सरगुजा

युवाओं को चंगुल में फंसाने बिचौलिए सक्रिय
08-Aug-2022 8:20 PM
युवाओं को चंगुल में फंसाने बिचौलिए सक्रिय

कलेक्टर ने की युवाओं को सतर्क रहने की अपील
अम्बिकापुर, 8 अगस्त।
जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के लिए चलाये जा रहे विशेष भर्ती अभियान में नौकरी लगाने के नाम पर बिचौलिए अब युवाओं से पैसे की मांग कर उन्हें अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। बिचौलिए द्वारा मोबाईल पर युवाओं से संपर्क कर भर्ती कराने पैसे की मांग की जा रही है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी बिचौलिए की बातों में न आयें। भर्ती बिल्कुल पारदर्शी तरीके से व मेरिट पर होगी। भर्ती के सम्बन्ध में कोई भी पैसे लेकर चयन करा देने की बात करता है वह सरासर असत्य है। भर्ती के लिए किसी को पैसा न दें। जो भी पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करता है वह बिचौलिया है उसकी झांसे में बिल्कुल न आएं। भर्ती केवल व केवल मेरिट के आधार पर होगी इसके अलावा और कुछ नही। इसलिए बिचौलियों के चक्कर मे पडक़र पैसा बर्बाद करने से बचें। उपरोक्त मोबाइल नंबर से कॉल आने पर सतर्क रहे।

ज्ञातव्य है कि विशेष भर्ती अभियान के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा व पण्डो जनजाति के युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news