बलरामपुर

वादाखिलाफी को लेकर भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय घेरा
08-Aug-2022 8:23 PM
वादाखिलाफी को लेकर भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय घेरा

  नेताम व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए रोजगार कार्यालय घेराव का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय में पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू, महामंत्री इंजीनियर गौतम सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं जिले भर से आए भाजयुमो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्थानीय हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया, जहां वक्ता जमकर भूपेश बघेल सरकार पर बरसे एवं बेरोजगारों के साथ अन्याय करने की बात कही।

हाईस्कूल मैदान से रैली के शक्ल में रोजगार कार्यालय घेरने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस सरकार में अन्याय अत्याचार की प्रकाष्ठा हो गई है कोई देखने सुनने वाला नहीं है। एक-एक पल का सरकार का रहना छत्तीसगढ़ का नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा। शासन अंधा लंगड़ा हो गया है।

श्री नेताम ने कहा कि बेरोजगार युवक इधर से उधर भटक रहे हैं।रोजगार का कोई अवसर ही नहीं मिल रहा है। जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो हम लोगों के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का डायरेक्ट भर्ती किया गया था, परंतु यह सरकार सिर्फ झूठा वादा युवाओं से करके सत्ता में आई।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा संबोधित करते हुए जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बेरोजगारों के साथ धोखा करने की बात कही।

 इस दौरान जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव,धीरज सिंह देव, पिंटू राजपाल जनपद उपाध्यक्ष बीड़ी लाल गुप्ता, दीनानाथ यादव, प्रवीण गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह मुंद्रिका सिंह भाजयुमो जिला मंत्री अजय यादव, अश्वनी गुप्ता, मनीष सिंह अंश सिंह, मंगलम पांडे अनोज यादव,संतोष यादव,विक्रम गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री इंजीनियर गौतम सिंह ने किया।

हाई स्कूल में आयोजित आमसभा के बाद रैली के शक्ल में भाजयुमो कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में निकले वहीं पुलिस के द्वारा भी रोजगार कार्यालय के पूर्व दो-दो जगह बेरीगेट्स लगाकर रोकने की व्यवस्था की गई थी। भाजयुमो कार्यकर्ता इतनी संख्या में थे कि पहला बेरिगेट्स को तोड़ते हुए आगे निकल गए।  इस दौरान पुलिस ने भी जमकर झूमा झटकी हुई। भाजयुमो के द्वारा विरोध स्वरूप रोजगार कार्यालय के बाहर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड लगाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news