बिलासपुर

करंट बिछाकर तालाब में मछली मारने उतरे मजदूर की मौत, तैरना नहीं जानने वाला युवक भी डूबा
08-Aug-2022 8:26 PM
करंट बिछाकर तालाब में मछली मारने उतरे मजदूर की मौत, तैरना नहीं जानने वाला युवक भी डूबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 अगस्त।
कोनी थाना के घुटकू और लोफन्दी में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। एक युवक करंट की चपेट में आकर तालाब में डूबा, दूसरी घटना में तैरना नहीं जानने के बावजूद युवक नहाने के दौरान गहराई तक चला गया था।

लोफन्दी ग्राम में रोजी मजदूरी करने वाला भीम पटेल (32 वर्ष) बीती रात अपने कुछ साथियों के साथ गांव के तालाब में मछली मारने के लिए गया था। मछलियों को मारने के लिए उसने तालाब के पास के खंभे से हुकिंग कर तार खींचा और तालाब में प्रवाहित कर दिया। इस दौरान वह खुद ही करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद करंट लगने के डर उसके साथी बचाने के लिए तालाब में नहीं उतरे। वे घर आकर सो गए। सुबह उसका भाई उसे ढूंढते हुए तालाब के पास गया तो उसका शव तालाब में तैरता मिला।

इधर घुटकू ग्राम में सावन यादव (32 वर्ष) कल शाम नहाने के लिए तालाब गया था। रोज वह घर पर ही नहाता था लेकिन बिजली बंद होने के कारण बोरिंग नहीं चली। उसे तैरना नहीं आता था। बारिश के कारण तालाब में लबालब पानी था। वह उतरने के बाद गहराई में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दोनों घटनाओं की पुलिस विवेचना चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news