रायपुर

अगली जनवरी में साइंस कॉलेज की हीरक जयंती, राष्ट्रपति मुर्मू को करेंगे आमंत्रित
08-Aug-2022 9:40 PM
 अगली जनवरी में साइंस कॉलेज की हीरक जयंती, राष्ट्रपति  मुर्मू को करेंगे आमंत्रित

रायपुर। साइंस कॉलेज रायपुर के भूतपूर्व छात्रों की एलुमिनी समिति की बैठक शनिवार को महाविद्यालय परिसर में हुई। अंजय  शुक्ला की अध्यक्षता में एवं डॉ . विकास पाठक अध्यक्ष , जनभागीदारी समिति , डॉ . पी . सी . चौबे प्राचार्य एवं डॉ . गिरीशकांत पांडेय प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में  हुई । एलुमिनी समिति ने साइंस कॉलेज के स्थापना के 75 वें वर्ष दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है । समिति ने मुख्यमंत्री एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र भूपेश बघेल को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया है । यह हीरक जयंती कार्यक्रम 12 जनवरी 2023 को युवा दिवस के दिन आयोजित किया जाएगा । 

देश - विदेश में बसे पूर्व विद्यार्थियों को कार्यक्रम में  आमंत्रित किया जाएगा।समिति ने निर्णय लिया है कि कार्यक्रम 2 से 3 दिनों का होगा । इसमें वर्तमान छात्र छात्राओं के साथ परिवार सहित पूर्व छात्र छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में शकील साजिद , गोपी देवांगन , ग्रुप कैप्टन सतीश मिश्रा , कांतिलाल जैन , काजी नूर , राजीव रंजन श्रीवास्तव , शिव शर्मा , सुपर्ण सेनगुप्ता , विजय श्रीवास्तव , संजय कोहले , आलोक साहू , आशुतोष पांडेय , संतोष साहू , डॉ . मेघेश तिवारी , अजय अग्रवाल सहित  महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे । संचालन प्रभारी प्राध्यापक , प्रो . गिरीशकांत पांडेय ने किया । 


वेबसाइट और लोगो बनाएंगे : प्रो . पांडेय ने बताया कि  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई उप समितियां बनाई जाएगी । इसका वेबसाइट तथा लोगो भी बनाया जाएगा । सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर साइंस कॉलेज के 75 वर्ष के सफर को समाहित करते हुए एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news