गरियाबंद

बाबा गरीबनाथ महादेव में सहस्त्र जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
09-Aug-2022 2:45 PM
बाबा गरीबनाथ महादेव में सहस्त्र जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 अगस्त। ।
सावन के अंतिम सोमवार को धर्म नगरी में शिव भक्तों का सुबह से देर शाम तक मेला लगा रहा। वहीं कांवर यात्री भी जल चढ़ाने पहुंचे। श्री राजीव लोचन कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ ने बाबा गरीबनाथ महादेव में सहस्त्र जलाभिषेक किया गया। भक्तगण भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए टूट पड़े। मंदिर परिसर का एरिया भक्तों से खचाखच भरा हुआ था।

भक्तगण अपने साथ में नारियल, अगरबत्ती, फुंडहर, बेलपत्र आदि पूजन सामग्री भोलेनाथ में चढ़ाकर पूजा अर्चना किए। सुबह 11 बजे पंडितों के मंत्रोचारण के बीच सहस्त्र जलधाराभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। भक्तों द्वारा मानव श्रंृखला बनाकर नदी से मंदिर तक बाल्टी में पानी भरकर एक-दूसरे के हाथों में देते हुए मंदिर तक पहुंचाते गए। इस तरह 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक जलाभिषेक पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ चलता रहा। जलाभिषेक समाप्त होने के बाद सभी भक्तों को बूंदी, पूरी एवं हलवा का प्रसाद बांटा गया।

अनुज शर्मा के गीतों में झूमे भक्त
जलाभिषेक के बाद छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सुपरस्टार अनुज शर्मा का भक्ति मय कार्यक्रम हुआ। जिसे देखने सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए। अनुज शर्मा के सुमधुर प्रस्तुतियों को सुनकर उपस्थित श्रोता गण झुमके नाचने पर मजबूर हो गए। उन्होंने अपने एक से बढक़र एक सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

दर्शन के लिए पहुंचे जनप्रतिनिधि
बाबा गरीब नाथ में आयोजित जलाभिषेक में शामिल होने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक, भाजपा के जितेंद्र सोनकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इनके अलावा ललित महाडिक, अमर सिंह राजपूत, राजेश सोनकर, सागर निषाद, बंटी सहीस, सुनील देवांगन, लाला साहू, राजा पारख, घनश्याम साहू, योगेंद्र सिंह राजपूत आदि सदस्यगण व्यवस्था में लगे हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news