दन्तेवाड़ा

नियमित करेें कोरोना की जांच- कलेक्टर
09-Aug-2022 2:48 PM
नियमित करेें कोरोना की जांच- कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 8 अगस्त। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के नियंत्रण हेतु कोविड-19 की जिला कार्यालय में सोमवार को विशेष बैठक कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ली। जिसमें जांच और कांटेक्ट ट्रेसिंग  को विशेष तवज्जो दी गई।
जिले में कोविड नियंत्रण एवं बचाव हेतु कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए।कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप कोरोना जाँच एवं  वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान रखते हुए नियमित रूप से कोरोना की जाँच की जाए। जाँच उपरांत पॉजिटिव प्रकरणों में त्वरित कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए लोगों को प्रेरित करें जिससे संक्रमण विस्तार को रोकने में मदद मिलेगी। स्थिति अनुसार कोविड अनुरूप व्यवहार का बेहतर पालन किया जाए।

आइसोलेशन के संक्रमित मरीजों की विशेष देखभाल और उचित उपचार करते हुए नियमित रूप से निगरानी की जाए। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ मरीजों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री नंदनवार ने जिले में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर की जानकारी लेते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एल गंगेश, नोडल अधिकारी टेस्टिंग डॉ. अमन सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सीमा तिग्गा, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह और जिला डाटा मैनेजर सुरेंद्र मिस्त्री मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news