महासमुन्द

जलकी वन परिक्षेत्र में कुहरी के ग्रामीणोंं का कब्जा, कलेक्टोरेट पहुंच हटाने की मांग
09-Aug-2022 3:12 PM
जलकी वन परिक्षेत्र में कुहरी के ग्रामीणोंं का कब्जा, कलेक्टोरेट पहुंच हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अगस्त।
वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 831 जलकी वन परिक्षेत्र के जंगल में ग्राम पंचायत बाराकुडा के आश्रित ग्राम कुहरी के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिसे हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जलकी के ग्रामीण कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे थे। करीब 150 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। कलेक्टर के नहीं आने पर ग्रामीणों ने संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्राम विकास समिति के मनीष पटेल, नरेन्द्र ध्रुव, शत्रुहन लाल, गुलाब यादव, प्रेमसिंह, राजू देवदास सहित 150 से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि वन विकास निगम के कक्ष कमांक 831 ग्राम पंचायत एवं ग्राम जलकी के सीमा में जंगल आता है। ग्राम के समस्त निस्तारी इसी जंगल से करते हैं। जिसे ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के आश्रित ग्राम कुहरी के ग्रामीणों ने अवैध ढंग से कटाई कर कब्जा कर लिया है। 831 कक्ष क्रमांक कुहरी के सरहद में नहीं आता है।

ग्राम कुहरी को पूर्व में काबिज जमीन का क्रमांक 835 का वन अधिकार पट्टा का आबंटन शासन द्वारा दिया जा चुका है। उसके बाद भी कक्ष 831 में अतिक्रमण कर रहें हैं। अत: हम समस्त ग्रामवासी अतिक्रमण का विरोध करते हुए शासन से इसे हटाने की अपील कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news