दुर्ग

कांवड़ यात्रा-शिवनाथ नदी से शहर तक गूंजा बोलबम का जयकारा
09-Aug-2022 3:19 PM
कांवड़ यात्रा-शिवनाथ नदी से शहर तक गूंजा बोलबम का जयकारा

कांवड़ में जल लेकर निकले विधायक व महापौर, शिवनाथ नदी की आरती उतारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अगस्त।
सावन के अंतिम सोमवार को आज विधायक निवास से होकर प्रमुख सडक़ भगवा रंग में सराबोर सी हो गई। शिवनाथ नदी से पूरे अहहर तक बोलबम का जयकारा गूंजता रहा। विशाल कांवड़ यात्रा शिवनाथ नदी में संपन्न हुई। विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल सहित हजारों शिव भक्तों ने शिव मंदिर में शिवनाथ के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। इसकी तैयारी पखवाड़े भर से शुरू हो गई थी। कांवड़ यात्रा में जिस कदर शिव भक्तों की स्वस्फूर्त भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू,एल्डरमेन राजेश शर्मा, जगमोहन ढीमर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर, सुमित वोरा,गोलू साहू सहित आम नागरिको के साथ कांवर लेकर शिवनाथ नदी पहुचे।

शिव भक्तों ने शिवनाथ नदी के एनीकट पर डुबकी लगाने के बाद कांवड़ यात्रा प्रारम्भ किया। इस दौरान रह रहकर बोलबम का जयकारा गूंजता रहा। कांवड़ यात्रा में हजारों शिव भक्तों ने भक्तिपूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।हजारों भक्तों के साथ कांवड़ में जल लेकर निकले।

विधायक व महापौर ने उतारी शिवनाथ नदी की आरती की,आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर आज सुबह सोमवार को नगर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भव्य कावड़ पद यात्रा में शामिल हुए। हजारों भक्तों के साथ जय जय महाकाल, बोल बम के जयकारे के साथ कांवड़ लेकर शिवनाथ नदी पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news