दुर्ग

आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
09-Aug-2022 3:33 PM
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

आयुक्त ने विभागों में किया दस्तवेजों का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अगस्त।
नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण किया।
 कार्यालय के कामकाज को देखा। निगम की योजनाओं से संबंधित फाइलों को खंगाला। आयुक्त के कार्यालय में पौने घटे तक फाइलों के जांच के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया। आयुक्त ने निगम के सभी विभागों का निरीक्षण किया। आयुक्त के आने की सूचना मिलते ही कर्मी अपडेट थे। कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में तैनात दिखे।आयुक्त ने मुख्य कार्यालय के समस्त विभागों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिए गए दायित्व के निर्वहन की जानकारी ली। उन्होंने स्टेनो टू आयुक्त कक्ष, संपत्तिकर एवं संपदा विभाग, रिकॉर्ड रूम, भवन अनुज्ञा विभाग, लोक सेवा केंद्र के काउंटर, राजस्व विभाग,बाजार विभाग, सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, जन सूचना विभाग, योजना विभाग, लेखा विभाग, स्थापना शाखा, अधीक्षण अभियंता कक्ष एवं पेंशन शाखा,जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र विभाग,जनसंपर्क विभाग इत्यादि महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पेंशन से संबंधित पेंडिंग एवं राशन कार्ड कार्यों की जानकारी ली, कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित दावा-आपत्ति के बारे में पूछा, स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारी / कर्मचारियों से इस दौरान कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहकर कर्तव्य निष्ठा से कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, स्टोनो मनोहर साहू,शिवशर्मा, बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,योगेश सूरे,शुभम गोइरसहित आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news