बिलासपुर

बोलबम के जयकारों से गूंज उठा नगर
09-Aug-2022 3:49 PM
बोलबम के जयकारों से गूंज उठा नगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 अगस्त। 
बोलबम कांवरिया कोटा रतनपुर संघ के तत्वावधान में कोटा अग्रसेन भवन में भव्य संगीत मय कार्यक्रम आयोजित प्रतिवर्ष किया जाता है, प्रति वर्ष कोटा, रतनपुर, एवं आसपास के श्रावण मास में बेलपान नर्मदा कुंड से जल भरकर कंवर लेकर भोलेनाथ के भक्त भगवा वस्त्र धारण कर छोटे बच्चों और महिलाओं पुरुषों सहित पैदल यात्रा कर बेलपान नर्मदा से जल लेकर रतनपुर बुढ़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं,सावन आखिरी सावन मास सोमवार को जलाभिषेक किया करते हैं,।

बोलबम कांवरिया संघ कोटा में अग्रसेन भवन में दूर दूर से आए शिव भक्त कंवरियो के लिए निशुल्क विशाल भण्डार , ठहरने हेतु भवन,सभी को, कोटा स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य लाभ के लिए शिविर भी लगाया गया था सैकड़ों कांवरिया भक्त को लाभ मिला ,।
बोलबम कांवरिया संघ ने शिवभक्तों द्वारा कांवरिया बंधुओं के सेवादार भी ने सेवा किया,।

प्रतिवर्ष बोलबम कांवरिया संघ ने झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर यह आयोजन संगीत मय किया जाता है। कोटा बोलबम कांवरिया संघ के पदाधिकारियों , अनिल अग्रवाल, दीपचंद्र राजू, आनंद अग्रवाल, रोहणी गुप्ता, संतोष गुप्ता टेंट,अपना सहयोग सेवा दिया।

कार्यक्रम में कोटा पुलिस, सुरक्षा, नगर पंचायत साफ सफाई पानी,का विशेष सहयोग प्रदान सभी कांवरिया बंधुओं का  किया।
बोलबम कांवरिया संघ में सभी कांवरिया बंधुओं के लिए झारखंड से आए हुए आर्केस्ट्रा के द्वारा शंकर भगवान के भजनों के द्वारा सभी कांवरिया बंधुओं भजनों में झूमते नाचते भजनों का आनंद लेते हैं, रविवार को बेलपान से कोटा रतनपुर तक भगवा वस्त्र धारण कर सभी कांवरिया ही नजर आते हैं सभी बोलबम के जयकारे से गूंजे लगता है पूरा नगर , कोटा में भी  नगर के सभी गोबरीबाट, नाका चौंक  , महाशक्ति, अग्रसेन भवन,हटरी चौक, राधाकृष्ण मंदिर रेलवे स्टेशन पर जगह जगह भोजन,फल,चाय , पानी,की सेवा सभी नगरवासियों ने किया ।

बोलबम कांवरिया संघ के अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष कोटा रतनपुर संघ के द्वारा बोलबम कांवरिया भक्तों के लिए किया जाता है, समिति में सभी सदस्यों और नगरवासियों का विशेष सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में रहता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news