महासमुन्द

अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजता रहा हर-हर महादेव
09-Aug-2022 3:55 PM
अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजता रहा हर-हर महादेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अगस्त।
सावन के प्रांरभ से ही लोग शिव की भक्ति में लीन हैं। सावन माह का अंतिम सोमवार था। कल शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों में उत्साह व उल्लास देखा गया। शहर सहित जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में अराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बम्हनी से जलभर कर सिरपुर जलाभिषेक के लिए लगातार श्रध्दालु पहुंचते रहे। शिवालयों में देर रात तक हर -हर महादेव ओम नम: शिवाय की गंूज सुनाई दे रही थी।

सिरपुर के प्रसिध्द गंधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अन्य शिवालयों में भी भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर विशेष पूजा.अर्चना की गई। सिरपुर में बीते दो दिनों में बम्हनी से जल लेकर जलाभिषेक के लिए करीब 15 हजार कांवर यात्री पहुंचे।

सोमवार सुबह भी कांवर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विशेष शृंगार कर, बेलपत्र व फूल अर्पित कर पूजन किया गया। सिरपुर गंधेश्वर मंदिर के पट खुलने से पूर्व ही जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार शुरु हो गई थी जो सुबह 10 बजे तक बस स्टैंड तक लगी रही। कांवर यात्री स्नान के बाद जलाभिषेक के लिए एक-एक कर मंदिर में प्रवेश करते रहे

मालूम हो कि कोरोना के दो साल बाद सिरपुर में सावन माह में न सिर्फ बोलबम के नारों की गूंज सुनाई दी बल्कि हजारों की संख्या में पहुंचे कांवर यात्रियों की भीड़ से सिरपुर भगवामय नजर आया। बम्हनी से सिरपुर तक जलाभिषेक के लिए जल लेकर पैदल निकले कांवर यात्रियों का शनिवार को करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। शहर में बरोंडा चौक में हिन्दू वाहिनी, बजरंग दल, स्वामी चौक और एकता चौक मेें करण महंती समाज और तुमाडबरी के अलावा तुमगांव तथा अन्य स्थानों पर स्वागत किया गया। कुछ स्थानों पर रविवार को भी स्वागत की व्यवस्था की गई थी।

इसी तरह ग्राम बिरकोनी स्थित चण्डी गेट के पास स्थापित नन्दीश्वर में सावन के अंतिम सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही। श्रद्धालुओं ने बेल पत्ता अर्पित कर विधि से पूजा कर जलाभिषेक किया। सुबह 10 बजे पं.रूपदास वैष्णव ने नन्दीश्वर को पंचामृत, गुलाब जल, गंगाजल से महास्नान कर, मोहक श्रृंगार कर विधि.विधान से पूजा की। पं. वैष्णव ने नन्दीश्वर के भक्ति के बारे में प्रसंग सुनाया। शाम को मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की महाआरती के साथ महाप्रसादी वितरण की गई।
जिले के ग्राम खरोरा स्थित शिवालयों में सावन महीना के आखिरी सोमवार को कल सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।

इस दौरान शिवालयों में विशेष पूजा की गई। इसके तहत ओंकारेश्वर मंदिर और तामेश्वर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही श्रद्धालु जुटते रहे और जलाभिषेक कर पूजन करते रहे। शिव सेवा समिति खरोरा के हेमू चंद्राकर ने बताया कि इस दौरान महाप्रसादी का वितरण सैकड़ों श्रद्धालुओं को किया गया।

कार्यक्रम में रज्जू साहू, सरपंच सुनीता चंद्राकर, जितेन्द्र, नारायण चन्द्राकर, खिलावन चन्द्राकर, पन्ना बांधे, झम्मन, पुरूषोत्तम, राकेश, जीत, विजय, गणेश, दीपक, नरेश, मुकेश चन्द्राकर,भारती, रेखा, हेमा, क्रांति, ज्योति, तनु, गायत्री, रीना, माधुरी, दीक्षा, गीता, मोनिका मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news