दुर्ग

मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में अब तक लाख से अधिक ने स्वास्थ्य सेवा का लिया लाभ
09-Aug-2022 4:08 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में अब तक लाख से अधिक ने स्वास्थ्य सेवा का लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9  अगस्त ।
मोबाइल मेडिकल के स्वास्थ्य शिविर में अब तक 119882 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत इसका बेहतर क्रियान्वयन नगर पालिक निगम भिलाई में किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल की मंशा है कि श्रमिकों को उनकी ही बस्ती में उनके द्वार के नजदीक सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मिले।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। महापौर नीरज पाल के मंशानुरूप आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने जोन के विभिन्न वार्डों के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवा रहे हैं। निगम का स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल युनिट श्रमिक बस्तियों में जाकर अपनी चिकित्सकीय सेवा लगातार दे रही है। इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपनी बस्ती में अपने घर के समीप लगे कैंप में आकर नि:शुल्क जांच कराकर दवाइयां ले रहे हैं। इस योजना का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। 2 नवंबर से आज 8 अगस्त तक 1543 कैम्प लगाए गए। जिसमे 119882 मरीजों ने उपचार कराए। 22605 मरीजों ने लैब में टेस्ट करवाए व 107617 मरीजों को दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया।

वहीं 4321 मरीजों का श्रम विभाग में पंजीयन किया गया व इस विभाग में मरीजों के पंजीयन प्रकरण के लिए 2608 आवेदन प्राप्त हुए। दाई-दीदी क्लीनिक के 499 शिविर  में 37389 मरीजों ने उपचार कराया। लैब टेस्ट 6381 लोगों ने कराया। इसके तहत 34396 लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। कुल मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की बात करें तो 119882 लोगों ने अब तक इलाज कराया है।

जांच की सुविधा फ्री में और दवाइयां भी मुफ्त* मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर की बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं 1 दाई-दीदी क्लीनिक संचालित है। तीनों मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। आने वाले मरीजों का परीक्षण मुफ्त में किया जाता है वही जहां दवाइयों की आवश्यकता होती है मरीजों को फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news