महासमुन्द

कनेकेरा सरपंच पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, आरोपी फरार
09-Aug-2022 5:01 PM
कनेकेरा सरपंच पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, आरोपी फरार

महासमुंद, 9 अगस्त। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित ग्राम कनेकेरा के सरपंच पर दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। इससे सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सरपंच को महासमुंद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां से उन्हें रायपुर भेज दिया गया है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है। अज्ञात के बारे में अभी तक पुलिस को पता नहीं चल पाया है।

कोतवाली प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया रविवार दोपहर को निजी अस्पताल से मेमो आया। जिसमें नीलकंठ साहू निवासी कनेकेरा का घायल अवस्था में उपचार के लिए लाया गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो ग्राम कनेकेरा के सरपंच नीलकंठ साहू ने बताया कि रविवार दोपहर 2.45 बजे गांव कनेकेरा से महादेव घाट के पास अपनी बाइक से जा रहा था।

जमुना होटल के पास पहुंचा था। वहां पर तीन लडक़े खड़े थे। उसमें से एक लडक़ा गाली दिए जाने की बात अपशब्द कहने लगा। मना करने पर चाकू से हमला करते तीनों मारपीट करने लगे। सरपंच के शोर मचाने पर आरोपी बाइक सीजी 06 9335 में बैठकर फरार हो गए।  थाना प्रभारी ने बताया कि सरपंच के बताए अनुसार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ  हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news