बीजापुर

बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली भागे
09-Aug-2022 5:22 PM
बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली भागे

स्वचलित हथियार सहित विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 9 अगस्त।
जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के बोंगला पंगुर के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच आधे घण्टे तक हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर सुरक्षाबल के जवानों ने स्वचलित हथियार एसएलआर, इंसास, थ्री नॉट थ्री विस्फोटक व रोजमर्रा के सामान बरामद किए है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के डीव्हीसी नागेश एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादी एकत्रित होने की सूचना मुखबिर से मिली थी।सूचना के अधार पर 6 अगस्त को  मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु 229 की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई । मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर माओवादियों द्वारा लगाये गये  टेंट के चिन्ह मिले । अभियान के दौरान माओवादियों के आगे बढने के निशान को देखते हुए पुलिस पार्टी भी आगे बढ़ी।

7 अगस्त की सुबह 7 बजे बोंगला-पंगुर के जंगलों में 20-25 माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी गई।जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर माओवादियों को आत्मसमर्पण करने हेतु सचेत किया  गया।
माओवादियों द्वारा फायरिंग बंद नही करने एवं लगातार फायरिंग जारी रखने पर पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुये । फायरिंग लगभग 30 मिनट चली । फायरिंग रूकने पर पुलिस पार्टी द्वारा  मौके को सर्च करने पर मौके से 01 नग एसएलआर रायफल, 29 राउण्ड, 01 नग इंसास रायफल, 04 राउण्ड, 01 नग 303 रायफल, 06 राउण्ड,  विस्फोटक, माओवादी साहित्य, माओवादी सामग्री  एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई । मौके से खून के धब्बे एवं घसिटने के निशान से 02-03 माओवादियों के मारे जाने की प्रबल संभावना है । सर्च के दौरान पंगुर के जंगल से 01 घायल पुरूष माओवादी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग हेण्ड ग्रेनेड, 05 डेटोनटर,  12बोर बंदूक एवं 10 राउण्ड बरामद किया गया।

दो माह में छह मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि मानसून की अवधि में पूरे बस्तर संभाग में विगत दो महीनों में छ: अलग अलग मुठभेड़ हुईं है मुठभेड़ में छ: माओवादियों को मार गिराया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है। पंगुर बोगला मुठभेड़ के बाद एक घायल माओवादी को पुलिस हिरासत में ले लिया है।घायल माओवादी का वर्तमान इलाज जारी है।इलाज के बाद शिनाख्त की कार्यवाही की जायेगी।जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंर्तगत पंगुर बोगला ईलाके में मद्देड़ एरिया कमेटी माओवादी की उपस्थिति के सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस डीआरजी एसटीएफ और सीआरपीएफ के सुरक्षाबल को रवाना किया गया।
आठ अगस्त की सुबह एक मुठभेड़  हुई। मुठभेड़ के बाद काफी मात्रा में सामाग्रियां बरामद किया। वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एसएलआर इंसास थ्री नाट थ्री 12 बोर बंदूक के अलावा काफी मात्रा में सामान जब्त किया है।

यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने पत्रकारों को बताते हुए कहा है,कि इन दिनो पूरे बस्तर सम्भांग में लगातार बारिश कहर है। नदी नाले उफान पर है इलाके में सुरक्षाबल के जवान लगातार कठिन परिस्थितियों में अभियान को जारी रखा है।मानसून के बाद भी अभियान रूकेगा नहीं परिणाम स्वरूप इलाके में नक्सल गतिविधियों में  विशेष तौर से वर्ष 2022 में सीपीआई माओवादी संगठन में हिंसात्मक गतिविधियों में कमी आयी है। जनता को विश्वास में लेते हुए विगत तीन वर्षों मे पूरे बस्तर संभाग में 43 नये कैम्प खुले हैं।

शासन की त्रिवेणी योजना विश्वास, विकास और सुरक्षा के तहत क्षेत्र में समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे है। नक्सल समस्या में कमी आयी है।
हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों मे विकास विरोधी नक्सल समस्या का समाधान होगा क्षेत्र में शांति स्थापित करने का प्रयास करेगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news