धमतरी

कर्णेश्वर धाम में जलाभिषेक करनी उमड़ी भीड़ औषधीय पौधे से निखरेगा कर्णेश्वर धाम
09-Aug-2022 5:25 PM
कर्णेश्वर धाम में जलाभिषेक करनी उमड़ी भीड़ औषधीय पौधे से निखरेगा कर्णेश्वर धाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 अगस्त।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कर्णेश्वर धाम में बोलबम व हर हर महादेव का नारा गुंजायमान रहा।शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का जत्था महानदी से जल लेकर आने जाने का सिलसिला लगातार चलता रहा। सैकड़ों किलोमीटर दूर से आये शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो व कांवरियो की भारी भीड़ को देखते हुए कर्णेश्वर धाम व आसपास के स्थानों में स्थित सामुदायिक भवनों में ठहराने की व्यवस्था की गई।बोलबम सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारा में हजारों कांवरियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया।सिहावा घटूला बोराई मार्ग पर स्वयं सेवियो ने कावरियों के लिये नाश्ते का प्रबंध कराया।सोमवार को कर्णेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक व महाआरती मन्दिर ट्रस्ट ने किया ।प्रमुख मार्ग से मन्दिर पहुंच मार्ग पर वृक्षारोपण की शुरूआत ट्रस्ट ने रुद्राक्ष के पौधे लगाकर की।

कर्णेश्वर महादेव के दर्शन के लिये विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी,विधायक धनेंद्र साहू,विधायक लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम का आगमन हुआ ट्रस्ट ने परम्परागत रूप से सभी का स्वागत सम्मान किया। शुक्रवार को हिमांशु सोनी, शनिवार को हेमलता साहू व सोमवार को राजेश पटेल की भजन मंडलियों ने भोले भंडारी, हर हर महादेव, मेरा भोला भंडारी आदि शिव भक्ति से सराबोर भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, सर्वराकार कैलाश पवार, कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव ललित शर्मा, रवि दुबे, नागेन्द्र शुक्ला, रवि ठाकुर, मोहन पुजारी, छबि ठाकुर,योगेश साहू, प्रकाश बेस, उत्तम साहू, गगन नाहटा, कलम सिंह पवार, रामभरोसे साहू,भरत निर्मलकर,कमल डागा, महेंद्र कोशल, सचिन भंसाली, रवि भट्ट, हनी कश्यप, नरसिंग मरकाम, बंटी जैन, ललित निर्मलकर,बबलू गुप्तामोहन नाहटा, पवन भट्ट, राकेश चौबे, मिलेश साहू, मनोहर मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अकबर कश्यप, टेश्वर धु्रव, खम्मन अडील, अनिरुद्ध साहू आदि की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news