बलरामपुर

हम सभी को समाज को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए कार्य करना चाहिए-बृहस्पत
09-Aug-2022 8:06 PM
हम सभी को समाज को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए कार्य करना चाहिए-बृहस्पत

सर्व आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपर रामानुजगंज के द्वारा विधायक बृहस्पत सिंह एवं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष राजकुमार मुरूम सहित समाज के अन्य वरिष्ठजनों व समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे जिले से आए आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विविध आदिवासी संस्कृति से जुड़े नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसकी जमकर सराहना हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुंडा एवं माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, वहीं मंचासीन सभी अतिथियों का पीला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को समाज को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए कार्य करना चाहिए, साथ ही साथ समाज का कोई भी बेटा बेटी शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इस ओर विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हम अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि समाज के लोगों की हर संभव मदद कर सकूं।

विधायक बृहस्पत सिंह ने स्थानीय लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने आए 11 नर्तक दल जिनके द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सभी को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news