बीजापुर

आदिवासी सच्चे प्रकृति पूजक हैं
09-Aug-2022 8:52 PM
आदिवासी सच्चे प्रकृति पूजक हैं

बीजापुर,  9 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बीजापुर शहर में स्थित आडियोटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के रीति-रिवाज परंपरा को संरक्षण देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। बीजापुर जैसे सूदूर क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में आदिवासियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि आदिवासी सच्चे प्रकृति पूजक हैं। आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन, के प्रति आस्था और उनका संरक्षण तथा उनके रीति रिवाज और परंपराओं में आदिकाल से है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासियों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका क्रियान्वयन करने में हम सफल भी हो रहे हैं। अभी हमें और भी प्रयास करने हैं, ताकि प्रत्येक आदिवसियों को उनके अधिकार प्रदान करा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम , उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू , एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम भैरमगढ़ उत्तम सिंह पंचारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला आदिवासी हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वनाधिकार पत्र, ऋणपुस्तिका, एकलव्य विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार, अंत्यावसायी ट्रेक्टर ट्राली योजना के तहत ट्रैक्टर ट्रॉली, मनरेगा अंतर्गत भूमि समतलीकरण की स्वीकृति, मत्स्य विभाग द्वारा जाल एवं मछली बीज, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग द्वारा सब्जी बीज मिनीकिट, जातिप्रमाण पत्र का वितरण एवं  बाढ़ आपदा से पीडी़त परिवारों को जन-धन की क्षतिपूति की मुआवजा राशि का चेक वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news