कोण्डागांव

बारिश के बीच धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस
09-Aug-2022 8:54 PM
बारिश के बीच धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस

कोण्डागांव, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदि विद्रोह सहित 44 महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया, वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और सामुदायिक वन संसाधन पत्र एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे प्रदान किया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण 9 अगस्त को कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकारण संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष  देवचंद मातलाम सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत पारम्परिक साफा पहनाकर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक केशकाल संतराम नेताम ने 87 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र, 50 वनाधिकार पट्टेधारी हितग्रहियों को मनरेगा के तहत् भूमि सुधार-डबरी निर्माण आदि की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश, 25 किसानों को नलकूप एवं सोलर सिचाई पम्प की सहायता, 10 हितग्राहियों को बकरी एवं सूकरपालन हेतु सहायता तथा 10 हितग्राहियों को सौर पम्प स्थापना हेतु सहायता की स्वीकृति आदेश प्रदान किया। इसके साथ ही अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की अनुसूचित जनजाति ट्रेक्टर ट्राली योजनान्तर्गत धनोरा निवासी गणेश प्रधान को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी और स्वरोजगार योजनांतर्गत मुलमुला के लुभेन्द्र भोयर को इलेक्ट्रीकल दुकान हेतु 3 लाख रूपए एवं चिंगनार निवासी भवानी प्रधान को कपड़ा दुकान के लिए 2 लाख रूपए ऋण राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर 10वीं बोर्ड के मेधावी 10 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री नेताम ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति का सम्मान करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश की घोषणा की, जिससे आदिवासी समाज के लोग इसे महापर्व के रूप में उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं। राज्य शासन आदिवासियों की संस्कृति-परम्परा को संरक्षित करने सहित सहेजने की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है। वहीं आदिवासी समाज के हितों की दिशा में निरन्तर कटिबद्ध होकर उनके आर्थिक-सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को बढ़ावा दे रही है। जिसके फलस्वरूप आदिवासी समुदाय प्रदेश के चहुँमुखी विकास में व्यापक सहभागित निभा रही है।

इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिले में आदिवासी समाज के लोग प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर सुझाव प्रदान कर रहे हैं, जिससे शासन की योजनाओं को धरातल पर कारगर ढंग से क्रियान्वयन करने में व्यापक सहयोग मिल रहा है।

वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को आजीविकामूलक गतिविधियों से जोडऩे, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने में आशातीत उपलब्धि हासिल हो रही है। भविष्य में भी जिला प्रशासन आदिवासी समाज के साथ समन्वय कर जिले के समग्र विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेगी।

कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भंगाराम सोढ़ी ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए समाज के लोगों को जागरूक होकर विकास की दिशा में निरन्तर अग्रसर होने का आग्रह किया। आरंभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं अतिथियों को बैज लगाकर स्वगत किया गया। इस मौके पर दुर्गा मरकाम एवं साथियों ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान प्रोफेसर किरण नुरूटी द्वारा रचित गोंडों की पेन व्यवस्था नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य महिला-पुरूष सहित युवक-युवतियां एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news