गरियाबंद

हर घर तिरंगा के अंतर्गत जन जागरूकता आयोजन
10-Aug-2022 2:53 PM
हर घर तिरंगा के अंतर्गत जन जागरूकता आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अगस्त।
ग्राम घोट (सुंदरनगर) में रक्षाबंधन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र व हर घर तिरंगा के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आरके रजक, सरपंच सेवक राम यादव व कार्यक्रम अधिकारी खुमान साहू चम्पारण के नेतृत्व में किया गया। स्वयंसेवकों ने ग्राम के चौक-चौराहों पर, बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों, देवालायों की मूर्तियों, पेड़ों, गौमाताओं तथा अपने गुरुजनों को रक्षा सूत्र बांधकर संदेश दिया कि केवल भाई बहन के रिश्ते में ही राखी नहीं बांधी जाती अपितु हम उन सभी को रक्षा सूत्र बांध सकते हैं जो दैनिक जीवन में हमारी रक्षा करते हैं। सरपंच सेवक राम यादव ने कहा कि यह जागरूकता ग्रामीणों के लिए नवाचार होगा। वास्तव में जो हमारी रक्षा करते हैं वे सभी रक्षा सूत्र के पात्र होते हैं। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा लहराना है। डॉ. आर के रजक ने बताया कि वैदिक राखी का विशेष महत्व है श्रावण मास में यदि रक्षा सूत्र कलाई मे बांधी जाती है तो इससे संक्रमण रोगों से लडऩे की हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। साथ ही हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। चंपारण के कार्यक्रम अधिकारी खुमान साहू ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने से वर्षभर रोगों से, बुरे भावो से व बुरे कार्यों से दूरी बनी रहे ऐसा एक-दूसरे के प्रति सत्संकल्प करते हैं। बबला इंगले ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व समाज के टूटे हुए मनो को जोडऩे का सुंदर अवसर है।

इसके आगमन से परिवार में कलह समाप्त होने लगती है । इस विशेष जागरूकता अभियान मे स्कूल व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि वेदप्रकाश वर्मा, नवीन साहनी, श्रीमती गजेंद्री सोनवानी, इस्मिता यादव, भारती सोनवानी सहित सेठ फूलचंद महा. नवापारा व चंपारण स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक देवव्रत चक्रधारी, मितेश साहू, काजल साहू, तरिणी, तृप्ति, मोनिका, अजीत, पारख, दिनेश, मनीष, अंजलि, रेशमा व अन्य स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news