दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस पर किया सम्मान
10-Aug-2022 2:58 PM
आदिवासी दिवस पर किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम कोरलापाल मेंडका पारा निवासी मंगूराम इस्तामी को आदिवासी टेऊक्टर ट्राली योजनांतर्गत 10.63 लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया। वर्ष 2021-22 में कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत के उपर प्राप्त किए गए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण के छात्राओं खुशबू आर्य,  प्रियंका रवा को 92.2 प्रतिशत,  उमेश्वरी नरेटी 91.5 प्रतिशत लाने पर सम्मानित किया गया।

जिले के 123 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र के साथ ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 दंतेवाड़ा के 9 लोगों श्री रघुनंदन नेताम(0.0616), श्रीमती दशायवती बघेल (0.0293), श्रीमती सविता मंडावी (0.0080), श्रीमती चम्पा भोगामी(0.0169), श्री दन्ताराम पदामी (0.0400), श्री सुखराम पदामी(0.0400), श्रीमती गंगी पदामी(0.0400), श्री लच्छूराम मंडावी(0.0400), श्री हूंगा मंडावी (0.0400), बारसूर वार्ड नंबर 10 से श्री सोमाराम कश्यप(0.0880), ग्रामीण क्षेत्र में कोरलापाल से श्रीमती कंवलदई (0.4600), श्री उरधर (0.6500), ग्राम बिंजाम से श्रीमती पार्वती (0.2300) को वन अधिकार मान्यता पत्र दिया गया। सामुदायिक वन संसाधन अंतर्गत ग्राम मेंडोली (166.5600)को मान्यता पत्र का वितरण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा योजनाअंतर्गत विगत वर्षों में 2956 वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने हेतु हितग्राही मूलक जैसे-भूमि समतलीकरण, कुंआ, नाडेप, पक्का फ्लोर, गाय शेड, बकरी शेड, तालाब कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिससे वे आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त कर रहें है।

इसी क्रम में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सांकेतिक रूप से 20 वनाधिकार पट्टाधारी परिवारों को भूमि समतली, मेड़ बंधान कार्यों के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news