महासमुन्द

बुलबुल ज्वेलर्स में रेनकोट, छाता व मास्क पहनकर चोरी
10-Aug-2022 3:20 PM
बुलबुल ज्वेलर्स में रेनकोट, छाता व मास्क पहनकर चोरी

चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखा, पकड़ से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 अगस्त।
बसना स्थित बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोर ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात प्रवेश कर 17 लाख मूल्य के गहने पार कर दिया। चोर ने दुकान के ऊपर छत के रास्ते प्रवेश किया था। इनकी पूरी हरकत दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसने रेनकोट, छाता व मास्क पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही बसना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एसडीओपी विनोद मिंज सहित डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। समाचार लिखते तक आरोपी का सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि वार्ड.13 निवासी आकाश अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल 34 साल पदमपुर रोड में बुलबुल ज्वेलर्स का संचालन करता है। उसी काम्प्लेक्स में उसके भाई विकास अग्रवाल की भी इलेक्ट्रिक दुकान है। सोमवार 9 बजे दोनों अपने-अपने दुकान बंद कर घर चले गए थे।

पुलिस के मुताबिक दूसरे दिन मंगलवार को आकाश सुबह 9 बजे दुकान के सामने का शटर खोलकर अंदर गया तो देखा कि ज्वेलरी शॉप के साइड के दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी 350 ग्राम सोने का ज्वेलरी कीमती 17 लाख व नगदी रकम 50 हजार गायब थी। खटखटी निवासी अख्तर डेडा की नूरी इलेट्रानिक्स व फर्नीचर दुकान है। वहीं गोदाम भी है। जिसमें सामान रखा हुआ था। 31 जुलाई को प्रार्थी अपने खटखटी रोड स्थित गोडाउन में शाम 6 बजे ताला लगाया था। दुकान का कर्मचारी रोहित 1 अगस्त सुबह 11 बजे कुछ सामान लाने गोडाउन गया तो देखा कि सामने लोहे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था।

अंदर जाकर देखा तो ग्लेंडर मोटर पुरानी एक नग, लोहे का पाइप 2 नग, फर्नीचर बनाने का अन्य सामान कुल कीमती करीब 15 हजार की चोरी हुई थी।
आसपास पतासाजी के बाद जब सामान नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लहरौद पड़ाव निवासी नयन देवांगन के यहां चार नकाबपोशों ने सोमवार रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच पत्थरबाजी की, लेकिन ये नकाबपोश मकान में प्रवेश नहीं किए और चले गए। उनकी मंशा चोरी की थी। लेकिन पत्थरबाजी करके ही चले गए। उनकी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद है। प्रार्थी ने पिथौरा थाना प्रभारी को कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

(तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरापाली में एक सूने मकान से 14 हजार रुपए की चोरी हो गई। पुलिस को मकान मालिक नंदलाल देवांगन ने बताया कि वे 8 अगस्त को परिवार सहित काम के लिए रायपुर गए थे। वापस आने पर घर के पीछे का दरवाजा खुला मिला। अंदर कमरे की अलमारी खुला हुआ था और जिसमें रखा 1 नग चांदी का करधन और नकदी 8 हजार रुपए चोरी हो गई।)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news