राजनांदगांव

कांग्रेस ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा
10-Aug-2022 3:42 PM
कांग्रेस ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ व हीरक महोत्सव के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से आजादी की गौरव यात्रा के तहत गांव-गांव पदयात्रा करनी शुरू कर दी है। इलाके में जारी भारी बारिश के बाद भी कांग्रेसियों का पदयात्रा जारी है। वे बरसते पानी में भींगते हुए आजादी की गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। छग प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता आजादी की गौरव यात्रा में गांव के वरिष्ठजनो, शहीद परिवार तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का सम्मान कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व भाजपा की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासखंड के अंतिम छोर स्थित कुदुरघोडा से आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ  किया। यात्रा का शुभारंभ मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व  छग बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कुदुरघोडा में शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ व राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की पूजा-अर्चना कर किया। गौरव यात्रा कुदुरघोड़ा से प्रारंभ होकर हरेखापायली, कुडेंराटारेला, परसाटोला, पीपरखार, गौलीटोला, मेटेपार होते हुए कौडीकसा में आकर समाप्त हुई।

पदयात्रा में कन्हैया राजपूत, अनिल मानिकपुरी, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, पन्नालाल मेश्राम, डेरहाराम मेश्राम, चंद्रप्रकाष दखने, पिन्टू तिवारी, बंटी बोरकर, नीरज रथी, मुकेश सिन्हा, मनीष कौशिक,  मदन मेश्राम, श्रीमती ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। 9 से 14 अगस्त तक निकाली जाने वाली आजादी की गौरव यात्रा का समापन ग्राम कौड़ीकसा में सभा के साथ हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news