बेमेतरा

समाधान कॉलेज में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान
10-Aug-2022 3:46 PM
समाधान कॉलेज में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान

बेमेतरा, 10 अगस्त। समाधान महाविद्यालय में कल्याण पीजी कॉलेज, भिलाई के सहायक प्राध्यापक डॉ. शबाना अंसारी और डॉ. के नागमनी के द्वारा रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें पाठ्यक्रम निमार्ण समिति की आवश्यकता बताई गई और डॉ. के. नागमनी द्वारा समाधान महाविद्यालय के आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि रिसर्च के लिए ऐसे कई एजेंसियाँ जो शोधार्थी को फंड प्रदान की जाती है, आई.सी.एच.आर., यूजीसी, सी.एस.आई.आर.ए  आदि संस्थान है। रिसर्च में बहुत ही महत्व जो विषय होता है एवं रिसर्च किस प्रकार किया जाना चाहिए इसके क्या-क्या नियम होते है विषय का चयन किस प्रकार किया जाना चाहिए इस पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई व समस्या का कथन और उसका महत्व शोधार्थी का शोधन कार्य समाज के लिए किस प्रकार से उपयोगी/महत्वपूर्ण है, यह भी बताया गया। डॉ. शबाना अंसारी द्वारा रिसर्च की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया है। अंत में महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त कायर्क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एल. यादव एव ंबी.एड. विभभागाध्यक्ष निधी तिवारी, सहा.प्रा. लक्ष्मीनारायण साहू, योगेश्वर कुमार सिन्हा, रूपेन्द्र डहरिया, डॉ. जी.डी. मानिकपुरी, स्वीटी मलिक रानी साहू, संगीता अग्रवाल, आशा झा, नेहा शमार्, पूजा वमार्, प्रीति शमार्, मोना साहू, सरला साहू, राजेश यादव, विनिता अग्रवाल, ममता जोशी, उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news