बेमेतरा

महिला आयोग की जनसुनवाई में 13 प्रकरणों का हुआ निपटारा
10-Aug-2022 3:57 PM
महिला आयोग की जनसुनवाई में 13 प्रकरणों का हुआ निपटारा

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हुई पत्रकारों से रु-ब-रु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 10 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज सोमवार को महिल आयोग की जनसुनवाई कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रखी गई। जनसुनवाई के लिए बेमेतरा जिले के 116 विभिन्न मामलों के प्रकरण रखे गये जिसमें से 13 प्रकरणों का निबटारा कर नस्तीबद्ध किया गया। एक प्रकरण सुनवाई के लिए रायपुर स्थानांतरित किया गया।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपध्याय उपस्थित थी। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष डॉ. नायक ने मीडिया प्रतिनिधियों से रु-ब-रु होते हुए बताया कि बेमेतरा जिले में यह आयोग की 125वीं जनसुनवाई है। अब तक 2737 मामलों की जनसुनवाई हो चुकी है। बेमेतरा जिले के 16 विभिन्न मामलों के प्रकरण रखे गये जिसमें से 13 प्रकरणों का निबटारा कर नस्तीबद्ध किया गया।

एक प्रकरण सुनवाई के लिए रायपुर स्थानांतरित किया गया। आयोग द्वारा 30 हजार परिवारों की जनसुनवाई हुई है। आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक ने बताया कि लोगों को अपने कानूनी अधिकार की जानकारी देने हरेली तिहार के दिन से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरुआत की गई है। जो 12 अगस्त तक गांवों का भ्रमण करेगा।

इसके लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ) की राशि का उपयोग किया जायेगा। इस रथ मे एलईडी स्क्रीन लगी हुई है। जिसमें कानूनी अधिकारों से पुरस्कृत फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। टोनही प्रताडऩा के मामले, मानव तस्करी, भ्रूण हत्या की रोकथाम पर आधारित यह फिल्म 08 से 10 मीनट तक की है। एक प्रकरण की सुनवाई के दौरान जिला चिकित्सालय में महिलाओं के निजता भंग होने का मामला आया सामने-आयोग की अध्यक्ष ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा।

आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक ने पत्रकारों को बताया कि आयोग में आवेदन नि:शुल्क है, आयोग के समक्ष भरण-पोषण, तलाक के मामले, दहेज प्रताडऩा, पति-पत्नि आपसी विवाद संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती है। अन्तर्जातीय विवाह के 16 मामलों में 11 मामले नस्तीबद्ध हुए। जिसमें विभिन्न समाजों द्वारा समाजिक दण्ड लिया गया था उस राशि को वापस कराया गया। डॉ. नायक ने यह भी बताया कि नारायणपुर एवं बीजापुर जिले में प्रकरणों की संख्या कम होने के कारण नजदीक की जिले में जनसुनवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news