महासमुन्द

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझ के ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटा
10-Aug-2022 4:55 PM
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझ के ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटा

ट्रेलर चालक से भी मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 अगस्त।
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझ के ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। मामला कोमाखान थाना क्षेेत्र का है। कोमाखान पुलिस के अनुसार ग्राम खलियापानी निवासी मिथलेश साहू 30 साल की
मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज मनोरोग विशेषज्ञ के पास परिजनों ने कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह गांव व आसपास के गांव में घूमता रहता है।
बीते 4 अगस्त को वह घूमते हुए हुए बोइरगांव चला गया। इसकी जानकारी गांव के नेतराम साहू ने मिथलेश के परिजनों को दी और  बताया कि बोईरगांव के लोग चोर समझ कर उसे डंडे से पीट रहे हैं। सूचना पाकर मिथलेश के पता तिलक साहू ग्राम बोईरगांव पहुंचे। उसने देखा  कि मिथलेश रंगमंच पर पड़ा हुआ है। फिर डायल 112 को जानकारी दी। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल बागबाहरा इलाज के लिए पहुंचाया।

इलाज के बाद मिथलेश के पिता तिलक ने बताया कि बोईरगांव में यशवंत यादव, मिन्ताराम साहू, रेवा राम साहू व गांव के अन्य लोगों ने गाली देते उनके बेटे से मारपीट की। पुलिस का कहना है कि घायल के पिता के अनुसार घटना को खलियापानी गांव के रामबाई ठाकुर, हरकराम ठाकुर व  बोईरगांव के कई लोगों ने देखा है।

एक अन्य घटना में पटेवा थाना के ग्राम तोरल पड़ाव स्थित एक ढाबा में ट्रेलर चालक से मारपीट करने वाले पर पुलिस ने केस दर्ज  किया है। ग्राम केलवाकला थाना करवड़ जिला जोधपुर राजस्थान निवासी श्रवणीदास 6 अगस्त सुबह 11 जांजपुर ओडिशा से ट्रेलर आरजे 19  जीएफ 8240 में जिंदल से लोहे का बंडल लेकर गुजरात बड़ौदा कड़ीकलोल के लिए निकला था। 7 अगस्त को ढाबा के सामने गाड़ी को खड़ा  किया। तोरला निवासी लोकनाथ सिन्हा गाड़ी हटाने की बात को लेकर गाली देते पिटाई की ओर गाड़ी का कांच तोड़ दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news