बलौदा बाजार

बिजलीकर्मियों को वेतन नहीं, घेरा डिवीजन दफ्तर
10-Aug-2022 4:58 PM
बिजलीकर्मियों को वेतन नहीं, घेरा डिवीजन दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अगस्त।
जिले के 17 बिजली सब-स्टेशनों में काम करने वाले 68 ऑपरेटरों को पिछले तीन माह मई, जून एवं जुलाई का वेतन नहीं मिला है, अब चौथा महीना भी लगभग आधा गुजरने को है। वहीं बीते 3 सालों से बोनस की राशि भी प्रदान नहीं की गई है जिससे ऑपरेटरों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.

वेतन व बोनस राशि नहीं मिलने से नाराज आपरेटरों ने मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में बलौदाबाजार डिवीजन कार्यालय का घेराव कर अदिति इलेक्ट्रिकल व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगे पूरी नही होने तक कार्य में उपस्थित नहीं होने की चेतावनती दी। जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अदिति इलेक्ट्रिकल फर्म द्वारा पिछले तीन माह से वेतन व तीन सालों से बोनस का पैसा भी नहीं दिया गया है।

वेतन व अन्य मांगों को लेकर पहले भी कर चुके हैं आंदोलन
जिले में बिजली सब-स्टेशन के आपरेटर बकाया बोनस व वेतन नहीं मिलने पर ठेकेदार व वितरण विभाग के खिलाफ पहले भी आंदोलन कर चुके हैं। 3 माह से वेतन नहीं मिलने से आपरेटर फिर नाराज हैं। पहले ऑपरेटरों ने पीएफ में गड़बड़ी, वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया था।

सब स्टेशन ऑपरेटरों के भरोसे चल रहा
बिजली सब-स्टेशनों का संचालन पिछले कई साल से ठेका माध्यम से हो रहा है। शहरी व ग्रामीण इलाके में लगभग 17 सब-स्टेशन हैं। सभी जगह 4-4 ऑपरेटर तैनात किए गए हैं।
इस तरह 68 से अधिक ऑपरेटर नियुक्ति किए हैं।

जल्द भुगतान के लिए की जा रही है कार्रवाईबिजली वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री पी.एस. राजू ने बताया कि ऑपरेटरों की परेशानी को देखते हुए जल्द वेतन भुगतान के लिए कार्रवाई चल रही है। 2 दिनों के भीतर वेतन भुगतान करने की संभावना है। डिवीजन कार्यालय घेराव के दौरान दिनेश वर्मा, मनहरण कोटरे, नरेंद्र धु्रव, देवराज कन्नौजे, उत्तरा कुमार यदु, इनेश्वर वर्मा, हरिशंकर वर्मा, नंदकुमार साहू, चन्द्रदेव वर्मा, दिव्यप्रकाश रात्रे आदि थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news