रायपुर

सडक़ में प्रदर्शन, दर्जनभर लोगों पर बलवा का केस
10-Aug-2022 6:09 PM
सडक़ में प्रदर्शन, दर्जनभर लोगों पर बलवा का केस

रायपुर, 10 अगस्त। मोहरेंगा स्थित स्कूल के नामकरण के विरोध में ग्रामीणों ने बीते रोज हंगामा कर दिया। खरोरा मार्ग में विरोध प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दल बल के साथ प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया। बाद में सरपंच समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया मंगलवार सुबह 11 बजे सरंपच सरजू साहू, उपसरपंच लक्ष्मण त्रिपाठी, लेखू सेन, रूपेंद्र वर्मा, शेखर विश्वकर्मा, सेजा वर्मा, श्रवण वर्मा, शेषनारायण वर्मा ,राजू वर्मा ,महिला श्रीमती भावना भावेश कन्नौजे तथा अन्य महिला एवं पुरूष लोग ग्राम मोहरेंगा के द्वारा ग्राम मोहरेंगा के शास्कीय उच्चतर माधयमीक विद्यालय का नाम स्व. मंडलदास गिलहरे के नाम उदघोषणा होने के कारण नाम को यथावत रखने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बिना किसी सूचना के प्रदर्शन करने के बाद खरोरा मुख्य मार्ग में यातायात जाम हो गया। समझाइश देने के बाद भी सरपंच और उनके लोगों ने प्रदर्शन जारी रखा। आखिर में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उन्हें हटाया जा सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news