बलरामपुर

राजपुर में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया
10-Aug-2022 8:28 PM
राजपुर में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया

रैली निकालकर दिखाई एकजुटता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोग राजपुर मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित की।
आदिवासी समुदाय के लोग अपनी प्राचीनतम परंपरा और संस्कृति को एक अलग पहचान दिलाने और अपनी एकता को प्रदर्शित करने के लिए एकत्रित होकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

इसी तारतम्य में राजपुर मंडी प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समाज के लोग एकत्रित होकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

राजपुर मंडी प्रांगण में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा अपने इष्ट देवता का पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात समाज के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के युवक-युवतियों अपने पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात समाज के लोगों के द्वारा पूरे शहर में रैली निकालकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस रैली में आसपास के कई गांवों से हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से समाज के युवा के युवा वर्ग काफी संख्या में अपनी सहभागिता सहभागिता दिए रैली डीजे साउंड के अगुवाई में कई अलग-अलग नृत्य ग्रुप जो कई रंगों की पोशाकों में शामिल होकर रैली निकली गई।

रैली राजपुर मंडी प्रांगण से गांधी चौक होते हुए नगर भ्रमण पश्चात वापस मंडी प्रांगण में जाकर समाप्त की गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर यातायात हुआ कोई दुर्घटना न हो, इसकी निगरानी थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कई गई।
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल साय मिंज, विजय सिंह, तुलसी मरकाम,आनंद तिग्गा,श्रीमती प्रभात जिला मरकाम, डॉ.रामप्रसाद तिर्की, हरि पैकरा, रवि मरावी, तेजराम, लोकेश आयाम व आसपास गांव के हजारों की संख्या में सामील रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news