जशपुर

युवक से लूट मामले में एक पुरूष, 2 महिला गिरफ्तार, एक फरार
10-Aug-2022 8:46 PM
युवक से लूट मामले में एक पुरूष, 2 महिला गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 10 अगस्त।
युवक से लूट मामले में एक पुरूष, 2 महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने कैलाश यादव उम्र 30 साल निवासी झगरपुर थाना बगीचा ने 8 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त को खेती-किसानी संबंधी कार्य से अपने मामा के घर ग्राम कलिबा गया था, वह अपने मामा से खेती कराने के लिये 8 हजार रू. लिया और खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 8 बजे अपने घर झगरपुर जाने के लिये अपने मोटर सायकल से निकल गया।

वह ग्राम चुल्हापानी होते हुए जा रहा था कि रात्रि होने एवं हाथी प्रभावित जंगल पास में होने की वजह से रात्रि में लगभग 9 बजे ग्राम चुल्हापानी में रोड के किनारे बैठे लोगों से हाथी के आने के संबंध में जानकारी लेने लगा। उसी दौरान वहां पर एक व्यक्ति आया और प्रार्थी के मोटर सायकल को देखकर अपना मोटर सायकल  बताने लगा और चोरी करने का आरोप लगाकर फोन कर अपने परिजनों को बुलाया। परिजनों ने मिलकर प्रार्थी की मोटर सायकल को खींचते हुए एवं मारपीट करते हुए अपने घर ले गये।

रस्सी से बांधकर 79 हजार को छीना
प्रार्थी के मोटर सायकल कीमती 60 हजार रू. मोबाइल 01 नग कीमती 04 हजार रू., घड़ी 02 हजार रू., 01 सोने की अंगूठी कीमती 05 हजार रू. एवं नगदी रकम 08 हजार कुल रकम 79 हजार रू. को छिनकर वे सभी अपने पास रख लिया। आरोपी एवं उनके परिजनों ने मिलकर प्रार्थी के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर शरीर के विभिन्न हिस्से में मारपीट किया। आरोपियों ने प्रार्थी के पिता का मोबाईल नंबर लेकर उन्हें अपना परिचय दिया, जिस पर प्रार्थी के माता-पिता वहां आये और थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

विवेचना के दौरान थाना नारायणपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगणों को अभिरक्षा में लिया और आरोपी भोक्तो यादव के कब्जे से 01 नग  मोटर सायकल एवं अन्य महिलाओं से नगदी रकम 02 हजार रू. एवं 01 नग मोबाईल जप्त किया। और आरोपी भोक्तो यादव उम्र 61 साल निवासी चूल्हापानी थाना नारायणपुर एवं अन्य 02 महिला उम्र क्रमश: 45 वर्ष एवं 30 वर्ष के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें  9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना का 1 आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी  की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news