सरगुजा

अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर
10-Aug-2022 8:48 PM
अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 अगस्त।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के  कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक सिंह की अध्यक्षता में 10 अगस्त को अपराह्न 2 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संदर्भ में बैठक की गई। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त विभागों-विधिक अध्ययन विभाग, प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग, फॉर्म फारेस्ट्री विभाग, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग, पर्यावरण विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष और प्राध्यापकों की समितियां बनाई गई।

यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी मानविकी, विज्ञान और तकनीकी विज्ञान विषय पर केन्द्रित  होगी। आज विश्वविद्यालय में इस संगोष्ठी के विषय में कुलपति द्वारा जानकारी दी गई कि 30 अगस्त तक शोध पत्र की सारांशिका ऑनलाइन माध्यम से भेजी जा सकती है, जिसमें छात्रों हेतु-500, शोधार्थियों हेतु-1000 शिक्षकों हेतु-2000 रुपये ऑनलाइन पंजीयन शुल्क रखा गया है। कुलपति द्वारा उत्कृष्ट शोध प्रस्तुतकर्ता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किये जाने की घोषणा की गई।

इस संगोष्ठी की योजना बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी राकेश सिन्हा, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि,आनंद कुमार, मुकेश कुमार नाग, हरिशंकर प्रसाद टोंडे, डॉ. सुषमा केरकेट्टा, डॉ. मनोज कुमार झारिया, डॉ. धीरज यादव, असीम केरकेट्टा, डॉ. अमृता कुमारी पंडा, डॉ. अर्नब बनर्जी, डॉ. जयस्तु दत्ता आदि सभी विभागाध्यक्ष-अध्यापक उपस्थित रहे। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news