बीजापुर

कांग्रेस ने पदयात्रा के दूसरे दिन रिटायर्ड सेनानी व पूर्व विधायक के परिवार का किया सम्मान
10-Aug-2022 9:50 PM
कांग्रेस ने पदयात्रा के दूसरे दिन रिटायर्ड सेनानी व पूर्व विधायक के परिवार का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 अगस्त।
बुधवार को देश की आज़ादी की 75 वीं हीरक जयंती पर निकले ‘आज़ादी की गौरव यात्रा’ के दूसरे दिन बीजापुर जिले के मिंगाचल से शुरू हुआ पद यात्रियों का दल विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में नैमेड में निवासरत पूर्व विधायक स्व. सुर्ती किस्टैया के परिवार एवं नैमेड के ही निवासी रिटायर्ड सेनानी रणवीर सिंह भदौरिया से मिलकर शीश नवाज़े व उन्हें श्रीफल, शाल एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा भेंट कर कांग्रेसियों ने उनका सम्मान किया।

दूसरे दिन की यात्रा की समाप्ति पर आज़ादी के गौरव यात्रा के प्रभारी एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने बारिश के बावजूद यात्रा का सफलता पूर्वक संचालन होने पर पदयात्रियों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए सम्मान और गौरव की बात है कि हम देश की आज़ादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर कांग्रेस का च्च्आज़ादी की गौरव यात्राज्ज् पर निकले है। निश्चित रूप से हमारे लिए यह गौरव का क्षण है। पहले दिन भारी बारिश के बावजूद जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जि़ला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के मोर्चा, संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बूत स्तर के सभी पदाधिकारी आज़ादी की 75 वीं वर्ष हीरक महोत्सव, ‘आज़ादी की गौरव यात्रा’ में शामिल रहे।

यात्रा के दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कृषक कल्याण परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जनपद अध्य्क्ष बीजापुर श्रीमती बोधि ताती, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news