धमतरी

गंगरेल के 4 और रुद्री बांध के 6 गेट खुले, 24 घंटे में पहुंचा 2 टीएमसी पानी
11-Aug-2022 3:26 PM
गंगरेल के 4 और रुद्री बांध के 6 गेट खुले, 24 घंटे में पहुंचा 2 टीएमसी पानी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 11 अगस्त। जिले में हुई भारी बारिश से एक बार फिर गंगरेल व रूद्री बांध के गेट खोल दिए गई। गंगरेल के 4 गेटों से 19102 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। जबकि बांध में 22192 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बीते 24 घंटे में गंगरेल बांध में रिकॉर्ड 2 टीएमसी पानी आया है।

रूद्री बांध से महानदी में 15400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों बांध लबालब भरने से बांधों का नजारा आकर्षक हो गया है। सैलानी बांधों को देखने व घूमने पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिनों से रूक-रुककर हुई भारी वर्षा से गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक हो रही है। 

गंगरेल बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को शाम सात बजे गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 22192 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। लगातार पानी आने से बांध में 31 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। पानी की आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के पांच गेटों से 20110 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। वर्षा थमने के बाद गंगरेल बांध क्षेत्र में पहले की तुलना में पानी की आवक कम हो गई है। 

जिले के मुरूमसिल्ली बांध में 4 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। यहां 5637 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई। दुधावा बांध में 7 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। बांध में 4016 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। वहीं सोंढूर बांध में छह टीएमसी से अधिक जलभराव हो चुका है। बांध में 4317 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।  


रूद्री बांध से छोड़ रहे 15400 क्यूसेक पानी
रूद्री बैराज में गंगरेल बांध से पानी की अच्छी आवक को देखते हुए बांध के छह गेटों से महानदी में 15400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। महानदी मुख्य नहर में 3118 क्यूसेक अतिरिक्त पानी सिंचाई के लिए छोड़ा गया है।
 

24 घंटे में पहुंचा 2 टीएमसी
पिछले 24 घंटे के दौरान गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 2.025 टीएमसी पानी की आवक हुई है। कंट्रोल रूम के मुताबिक एक जून से लेकर गंगरेल बांध से अब तक 16.071 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका हैं, जबकि बारिश के सीजन में यहां 29.031 टीएमसी पानी पहुंचा।
 

एक दिन में 16.9 मिमी औसत वर्षा
भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को जिले में 16.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। धमतरी में 10.6 मिमी, कुरूद में 28.6 मिमी, मगरलोड में 13.8 मिमी, नगरी में 14.9 मिमी, भखारा में 25.5 मिमी और कुकरेल में 8.0 मिमी वर्षा हुई है। जिले में एक जून से अब तक 912.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news