सरगुजा

विश्व आदिवासी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित
11-Aug-2022 8:14 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन द्वारा कल राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सरगुजा स्थित परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) खुली खदान के आस पास के 14 गांवों के गणमान्य आदिवासी नागरिकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अदाणी इंटरप्राइजेज सरगुजा के क्लस्टर हेड मनोज कुमार शाही मौजूद थे, जबकि अध्यक्षता भू -अधिग्रहण के हेड संजय कुमार श्रीवास्तव और अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य दिलीप कुमार ने की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच विजय सिंह कोर्रम, ग्राम पंचायत परसा के सरपंच झल्लू राम, ग्राम फतेहपुर के रघुनाथ, शासकीय प्राथमिक शाला घाटबर्रा के शिक्षक देव सिंह, ग्राम विकास केंद्र साल्ही की प्रमुख रायमुनि, ग्राम पंचायत तारा की पूर्व सरपंच संपतिया और ग्राम जनार्दनपुर के पूरन सिंह सहित 200 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।

इसके साथ महिला उद्यमी बहुउदेश्शीय सहकारी समिति (मब्स) की अध्यक्ष अमिता सिंह, और उपाध्यक्ष वेदमती उइके को भी क्षेत्र के आदिवासी महिलाओं के आजीविका संवर्धन में सहायता हेतु सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news