जशपुर

रिमझिम बारिश में विधायक ने आजादी के 75वें हीरक उत्सव तिरंगा पदयात्रा निकाली
11-Aug-2022 8:17 PM
रिमझिम बारिश में विधायक ने आजादी के 75वें हीरक उत्सव तिरंगा पदयात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 अगस्त।
आजादी के 75 वें हीरक उत्सव पर माननीय विधायक जशपुर विनय भगत जी के नेतृत्व में आज गाँधी चौक गम्हरिया से इचकेला ग्राम तक निकाली गई। सुबह से भारी और तेज मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह उमंग  के साथ तिरंगा पदयात्रा निकाली गई।

विधायक ने बप्पा के मंदिर में पूजा-अर्चना की
तिरंगा पदयात्रा के पूर्व माननीय विधायक विनय भगत जी ने भगवान विग्नहर्ता गणपति बप्पा के मन्दिर में  पूजा अर्चना कर विधानसभा जशपुर में आजादी के 75वें हीरक उत्सव तिरंगा पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।

विधायक ने देशवासियों से की अपील
 तिरंगा पदयात्रा के दौरान प्रभारी एवं विद्यायक विनय भगत ने भारत माता की जय, घर - घर तिरंगा हर घर तिरंगा जैसे नारों के उदघोष के साथ साथ ठेले, मजदूर, किसान, व्यापारी होटल संचालक, राहगीरों को देश की शान देश की पहचान तिरंगा झण्डे का वितरण करते हुए अपने अपने घर दुकान में सम्मान पूर्वक झण्डा लगाने की अपील की और कहा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की अपील करते हुए तिरंगे झण्डे की रक्षा करने की बात कही।

तिरंगा पदयात्रा में जिला महामंत्री  संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, गम्हरिया जनपद सदस्य अमित महतो, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, साजिद इमाम, माजिद इमाम, शिवनाथ राम, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news