दन्तेवाड़ा

दलदल में फंसी एंबुलेंस को जवानों ने निकाला
11-Aug-2022 8:39 PM
दलदल में फंसी एंबुलेंस को जवानों ने निकाला

मरीज समय पर पहुंचा अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 11 अगस्त।
आज मरीज को लाते एंबुलेंस दलदल में फंस गई। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को दलदल से बाहर निकाला, जिससे मरीज को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाई।

एनएमडीसी परियोजना किरंदुल द्वारा नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों के  मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए परियोजना अस्पताल से गांव तक एंबुलेंस सेवा चलाई जा रही है। यह सेवा ग्रामीणों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहती है। गुरुवार सुबह 10 बजे परियोजना अस्पताल से कुटरेम गांव के लिए एंबुलेंस मरीज लाने गई थी, परंतु मरीज लेकर आते समय हीरोली गांव के समीप ही एंबुलेंस दलदल में धंस गई।

 विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों के रास्ते कई जगह से कट गए हैं, वहीं कई जगह दलदल में तब्दील हो गए हैं। जिसके कारण आज मरीज लाते वक्त एंबुलेंस दलदल में फंस गई।

 दलदल से एंबुलेंस को निकालने के लिए गांव में कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाने में दोरी हो रही थी। किरंदुल से घटनास्थल तक मदद पहुंचने से पहले फोर्स के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को दलदल से बाहर निकालकर मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में जिम्मेदारी पूर्ण भूमिका निभाई। जवानों द्वारा किए गए इस नेक कार्य से मरीज को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाई।
 
ज्ञात हो कि किरंदुल से लगे कई गांवों के रास्ते अब भी बदहाल स्थिति में हैं। कई गांव में कच्ची सडक़ है, जिसमें बारिश के समय एंबुलेंस का फंसने का खतरा सदैव बना रहता है, वहीं रात के समय ऐसी रास्तों से मरीज लाना हादसों से भरा रहता है, साथ ही मरीज के साथ अनहोनी होने का भी भय बना रहता है, परंतु इस विषम परिस्थिति में भी एंबुलेंस चालक अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news