कोण्डागांव

हीरक महोत्सव, आजादी गौरव पदयात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत बड़े कनेरा से
11-Aug-2022 8:54 PM
हीरक महोत्सव, आजादी गौरव पदयात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत बड़े कनेरा से

सैकड़ों बहनों ने बाँधी मरकाम को राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 अगस्त।
आजादी की  75 वीं वर्षगांठ हीरक महोत्सव  आजादी गौरव यात्रा 75 किलोमीटर पदयात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत बड़े कनेरा से हुई।

यह पदयात्रा 9 अगस्त से प्रारम्भ हुई है, आजादी गौरव पदयात्रा को गरजता बादल व बरसती पानी भी नहीं रोक पाई पदयात्रा जो की संबलपुर, कुसमा, कचोरा से होते हुए बनियागांव पहुंच 16 किलोमीटर की दुरी तय कर रात्रि विश्राम किया दूसरे दिन की पदयात्रा बनियागांव माँ दुर्गा व भोलेनाथ के मंदिर पहुंच दर्शन कर दहीकोंगा, राजागांव, बाखरा, कुकाड़ गारकापाल से होते हुए 17 किलोमीटर की दुरी तय कर बड़े कनेरा पहुंच 25 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन मंगल भवन का लोकार्पण किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया बनियागांव से पदयात्रा शुरुआत की खबर सुन दहीकोंगा के ग्रामीणों स्कूली बच्चों व स्काउट गाइड के बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए विधायक मोहन मरकाम व आजादी गौरव यात्रा का स्वागत किया।
 
राजागांव के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने विधायक को राखी बाँधी बाखरा में जहां दोपहर का भोजन था, वहाँ मोहन मरकाम का अनुशासन प्रेम नजर आया। भोजन की लाईन में लगकर स्वयं अपने हाथो से भोजन लिया, वहीं जमीन में बैठ भोजन करते दिखे, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।  प्रात: 6 बजे बड़े कनेरा में प्रभात रैली निकाल साफ सफाई कर श्रमदान किया व तीसरे दिन की यात्रा का शुरुआत किया।

पदयात्रा के माध्यम से गांव में पहुंचे विधायक भाई को जगह जगह में रोक हजारों की संख्या में बहनों ने राखी बाँधी पदयात्रियों का काफिला बड़े बेंदरी लखनपुरी भगदेवा चिपावंड होते हुए मुलमुला पहुंची।

बड़े बेंदरी पहुंच गांव में निवासरत पिछड़ावर्ग एस टी एस सी के 21 किसानों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय किया गया। आजादी गौरव यात्रा के माध्यम से गांव गांव पहुंच आजादी की लड़ाई में शहीद क्रान्तिकारी नेताओं की बलिदानी को गिनाया बताया।

गांव में रुकने के साथ साथ छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का जमीनी हकीकत भी जान रहे की वास्तविकता में शासन की योजना का लाभ आमजनता तक कैसे पहुंच रही है।
 
तीसरे दिन का पड़ाव मुलमुला में है मुलमुला पहुंचने पर भारी संख्या में माताएँ बहने व ग्रामीणों का हुजूम देखने को मिला 19 किलोमीटर दुरी चलकर आने के बाद भी लोगों से मिलते रहे, समस्याओं व मांगों को सुनते रहे। तीन दिनों में अब तक 52 किलोमीटर दुरी तय कर चुके हैँ।

पदयात्रा में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमुक दिवान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल मंडल अध्यगण ब्रिज सोढ़ी, जीवन नाग,संजय करन, नंदू दिवान, योगेंद्र राठौर सांसद प्रतिनिधि द्वय दशरथ नेताम कैलास पोयाम विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधि कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news