बलौदा बाजार

नाला पार करते 4 युवक बहे
12-Aug-2022 2:32 PM
नाला पार करते 4 युवक बहे

3 निकले, बहे युवक की जवानों ने बचाई जान 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अगस्त।
जिले में दो दिनों से लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, ऐसे में नदी-नालों को पार करना जोखिम भरा है। ऐसा ही एक मामला बीती रात सामने आया है, जहां 4 युवक जान जोखिम में डालकर नाला पार करते समय बह गए। हालांकि, 3 लोग जैसे-तैसे बच गए, लेकिन 1 युवक बह गया, वहीं युवक के बहने की जानकारी मिलते ही जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की जान बचाई।

कुरूद कुटेला थाना आरंग जिला रायपुर निवासी गोपी नारंग, राधे कोसले, ओमन आंवले औऱ जागेश्वर आवले रायगढ़ से कुरुद कुटेला जा रहे थे। रात 9.30 बजे के आसपास सभी लोग सेमरिया नाला पार कर रहे थे, तभी सभी नाला में आई बाढ़ और तेज बहाव में बह गए, उसमें से किसी तरह 3 लोग तो बच कर बाहर निकल गए, पर उसमें से एक जागेश्वर आवले 150 मीटर नाले में अंदर बहकर एक पेड़ के सहारे में फंस गया, जिसको पलारी पुलिस ने रस्से के सहारे युवक तक पहुंचकर सकुशल बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को रात में सूचना मिली कि पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया नाले में 4 युवक नाला पार करते समय बह गए हैं और उसमें से तीन बाहर आ गए और एक फंस गया है। जिस पर एसपी ने तत्काल पलारी थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वहां पहुंच रेस्क्यू कर व्यक्ति को बचाने निर्देश दिए।
 उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, आरक्षक देवेंद्र पुरैना, अमन चैन तिर्की, धीरेन्द्र मधुकर, विक्की वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर के साथ पहुंच रस्सी बांधकर जवान नाले में उतरे और बहे युवक को बाहर ला परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news