महासमुन्द

कनेकेरा सरपंच पर प्राणघातक हमला, 3 हिरासत में, एक फरार
12-Aug-2022 3:35 PM
कनेकेरा सरपंच पर प्राणघातक हमला, 3 हिरासत में, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अगस्त।
महासमुंद के नजदीकी गांव कनेकेरा में ग्राम सरपंच पर हुए प्राणघातक हमले मामले में 3 आरोपी कल गिरफ्तार हुए हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को दोपहर 2.45 बजे ग्राम कनेकेरा का सरपंच नीलकंठ साहू कनेकेरा से महादेव घाट के पास अपने मोटर सायकल से जा रहा था। जमुना होटल के पास पहुंचा था कि वहां पहले से खड़े चार लडक़े में से एक ने प्रार्थी से अश्लील गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे चाकू व रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया। वहां उपस्थित सभी ने हाथ मुक्का एवं चाकू जैसे हथियार से सरपंच से मारपीट की। इससे सरपंच के बांये सीने, बांया पैर जांघ एवं दाहिने हाथ की उंगली व अंगूठे में गंभीर चोटें आई थी।

घटना को अंजाम देने के बाद चारों लडक़े अपने मोटर सायकल से कनेकेरा की ओर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 307, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान मुखबिर से पता चला कि घटना समय चंदू ध्रुव, राजकुमार ध्रुव, नेमीचंद ध्रुव व एक नाबालिक को घटना स्थल महादेव घाट के पास देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम  ने सभी आरोपियों को गोडवाला चौक ग्राम खैरझिटी थाना फिगेंश्वर गरियाबंद के पास घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपियों ने पुलिस को बयान में कहा है कि 7 अगस्त को सभी मोटर सायकल मेंं करीब 12 बजे घटारानी जाने के लिये निकले थे। फिगेंश्वर शराब भ_ी के पास चंदु ध्रुव ग्राम कोसमखुटा रास्ते में मिला। सभी ने मिलकर वहां शराब पिया। शराब के नशे में ग्राम कनेकेरा के सरपंच नीलकंण्ठ साहू से पुराना विवाद के कारण उसे जान से मारने का कहकर चाकू को दिखाया। पास ही पड़े एक लोहे की रॉड  से गुजर रहे सरपंच कोरोका, गाली दी और वार किया। पुलिस ने आरोपी राजकुमार ध्रुव व नेमीचंद ध्रुव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, चाकू, लोहे का रॉड जप्त किया है। अन्य आरोपी चंदु ध्रुव अभी फरार है जिसकी पता तलाश पुलिस कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news