धमतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात स्वच्छता दूत बहनों के साथ सुनीं
12-Aug-2022 4:07 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात स्वच्छता दूत बहनों के साथ सुनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अगस्त।
बूथ क्रमांक 152 रामपुर वार्ड में 91वां नंबर की मन की बात स्वच्छता दूत बहनों के साथ सुना गया। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के हित के लिए कोई न कोई विषय अवश्य रखते हैं, हर बार कुछ नया करने की जज्बा लोगों के मन में जगाते हैं।

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाकर भारत में राष्ट्रीय एकता की भावना जगे, इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया गया है कि आप अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने देश प्रेम की भावना को और प्रबल करें। सदियों से आयुर्वेद भारत की परंपरा रही है, इससे और वैश्विक स्तर पर कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए लोगों को आह्वान किया गया। गुरुवार को स्वच्छता दूत बहनों के साथ बैठकर मन की बात सुने एवं उनके साथ एक साथ बैठकर भोजन भी किए।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथिका विश्वास के घर पर वार्ड पार्षद धनीराम सोनकर की उपस्थिति में एवं बूथ अध्यक्ष रविशंकर साहू , लता सोनी, भूमिका साहू उपस्थिति थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news