रायगढ़

23 बरस से रक्षाबंधन पर 200 पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हैं भोगीलाल
12-Aug-2022 4:25 PM
23 बरस से रक्षाबंधन पर 200 पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हैं भोगीलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त। 
भाई बहन के अटूट प्रेम और सौहार्द्र का पर्व है रक्षाबंधन, इसके साथ ही वृक्षों के साथ कोई प्रेम करे और उसकी सुरक्षा का संकल्प लेकर राखी बांधे तो बात कुछ अलग ही हो जाती है।  ग्राम महापल्ली के सेवानिवृत्त शिक्षक भोगीलाल भोय पिछले 23 वर्षों से अनवरत सावन पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन लगभग 200 पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधने की मिसाल कायम की है।

आज से 23 वर्ष पूर्व सन 1999 में सावन पूर्णिमा के दिन ही लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में पेड़ लगाकर कर बगिया का रूप दे दिया है, तब से अब तक इस बगिया के सभी पेड़ों को राखी बांधकर इन्हें बचाने का संकल्प भी लेते हंै। उपवास रहकर इस दिन बगिया में सबसे पहले माँ वनदेवी की पूजा-अर्चना करने के बाद अपने द्वारा रोपित इन वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधते हंै और आशीर्वाद लेते है।
67 वर्षीय भोगीलाल भोय सेवानिवृत्त शिक्षक हैंं। उनका कहना है कि वृक्षों की अगर हम रक्षा करें तो वे भी हमारी रक्षा करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news