राजनांदगांव

40 फीसदी से अधिक 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए प्रावधान एवं छूट
12-Aug-2022 4:49 PM
40 फीसदी से अधिक 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए प्रावधान एवं छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। 
शासन के निर्णयानुसार शिक्षा सत्र 2022-23 से 40 प्रतिशत से अधिक 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए प्रावधान एवं छूट प्रदान किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है।
दृष्टिबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग को 21 प्रकार के दिव्यांगजन- पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पील्सी), स्वलीनता, बौद्धिक, नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थिबाधित, बहु-विकलांगता, कुष्ठरोग, मल्टीपल स्केलोरोसिस, हीमोफिलिया, थैलेसिमिया, पाकर््िसन्स रोग, मांसपेशी दुर्विकास, बौनापान, सिकलसेल, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल, अधिगम नि:शक्तता, तेजाब हमला पीडि़त। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन शुल्क को छोडक़र शेष संपूर्ण शुल्क पर छूट दी जाएगी।

दृष्टिबाधित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग को पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूक बाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, बहु-विकलांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास एवं अस्थिबाधित जो हाथ से दिव्यांग हो अथवा हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो उन्हें 1.30 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसी तरह दृष्टिबाधित दिव्यांग के लिए लेखक की व्यवस्था की जाएगी, जो एक कक्षा कम अध्ययनरत हो।

अन्य 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो को हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी, फिजिकल एजुकेशन, डिप्लोमा इन एजुकेशन, परीक्षा के लिए लेखक अधिकतम कक्षा 9वीं में अध्ययनरत हो।

नेत्रहीन, मूकबाधित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग को पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक, नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थिबाधित, बहु-दिव्यांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास - ऐसे दिव्यांगजनों को हाईस्कूल में 3 भाषा के स्थान पर 2 भाषा एवं हायर सेकेण्डरी में 2 भाषा के स्थान पर 1 भाषा देने की सुविधा दी जाएगी।

नेत्रहीन, मूकबाधित, मूकबाधित विद्यार्थी दिव्यांगता के पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, बहु-विकलांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास- ऐसे दिव्यांगजन गणित अथवा विज्ञान के स्थान पर आवश्यकता अनुसार संगीत अथवा चित्रकला ले सकेंगे। दृष्टिबाधित व मूकबाधित दिव्यांग को दृष्टिबाधित व मूकबाधित के लिए केवल हाईस्कूल परीक्षा में गणित विषय का प्रश्रपत्र अलग से तैयार किय जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news