कांकेर

दो दिनी मेगा शिविर, सैकड़ों बच्चों की स्वास्थ्य जांच
12-Aug-2022 4:58 PM
दो दिनी मेगा शिविर, सैकड़ों बच्चों की स्वास्थ्य जांच

कांकेर, 12 अगस्त। बीमार एवं विकृति वाले बच्चों के इलाज के लिए मातृ एवं शिशु रोग विभाग अलबेलापारा कांकेर में नि:शुल्क मेगा शिविर का आयोजन किया गया। दो दिनों में 659 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। षिविर के दूसरे दिन 189 बच्चों का उपचार किया गया व 192 बच्चों को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किया गया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों जैसे-जन्मजात विकृति, कटेफटे होंठ, तालू छेद, क्लबफुड, जन्मजात मोतियाबिन्द आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों एवं मानसिक दिव्यांग व अन्य सभी दिव्यांग बच्चों सहित षिक्षा विभाग द्वारा चिन्हांकित बीमार बच्चों का रायपुर से पहुंचे विषेषज्ञ डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेज कांकेर के विषेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:षुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। इसके लिए मातृ एवं शिशु रोग विभाग अलबेलापारा कांकेर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 659 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य षिविर में अंतागढ़, दुर्गूकोंदल एवं कोयलीबेड़ा  विकासखण्ड के अलावा कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर विकासखण्ड से पहुंचे 189 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया, जिनमें से 15 बच्चो को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया है। षिविर में सीएचडी के 01, क्लब पैर के 12, कट होट और तालू के 01, दृष्टि दोष के 24, न्यूरो मोटर हानि के 01, जन्मजात हिप विकृति के 02, भाषण एवं भाषा में देरी के 14, सीखने में देरी के 01, संज्ञानात्मक विलंब के 02, आटिज्म के 01, श्रवण दोष के 05, जन्मजात मोतियाबिन्द के 01, जन्मजात बहरापन के 08, ऑर्थो संबंधित के 48, त्वचा संबंधित के 07, गंभीर कुपोषित के 08, नाक-कान-गला के 17 और अन्य बीमारियों से संबंधित 36 बच्चों का नि:षुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार मेगा स्वास्थ्य षिविर में किया गया।

मेगा स्वास्थ्य षिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 41 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 192 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। षिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों से 288 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, इनमें नरहरपुर विकासखण्ड के 03, चारामा विकासखण्ड के 12, भानुप्रतापपुर के 01, कांकेर विकासखण्ड के 22, अंतागढ़ के 78, दुर्गूकोंदल के 64 और कोयलीबेड़ विकासखण्ड के 108 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news