रायगढ़

आंगनबाडिय़ों में वजन त्योहार
12-Aug-2022 5:06 PM
आंगनबाडिय़ों में वजन त्योहार

जागरूकता के लिए ब्लॉकों में चलेगा वजन रथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त।
बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए जिले में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें पालकों को शिशु के पर्याप्त पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिले के 3,408 आंगनबाड़ी धिमनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। मंगलवार को छुट्टी के दिन भी जिले के आंगनबाडिय़ों में विविध आयोजन हुए।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेंद्र जाटवर ने बताया कि इस वर्ष 1.20 लाख बच्चों का वजन एवं ऊंचाई  मापे जाने का लक्ष्य है जिससे बच्चों में कुपोषण का स्तर पता लगाकर योजनाएं बनायी जा सकेगी। इस बार वजन त्यौहार में 0-5 की जगह 0-6 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है। अभी तक 70,000 से अधिक बच्चों का वजन और ऊंचाई की गणना की जा चुकी है और उनके पोषण के बारे में उनके पालकों को परामर्श दिया जा चुका है।
पोषण  के प्रति जागरूक करने के लिए वजन रथ जिले के सभी ब्लॉकों में चलाया जाएगा। रायपुर से तीन वजन रथ आ रहे हैं। जो कल से तीन-तीन ब्लॉक में जाएंगे।

मंगलवार को  संत विनोबा नगर मोहल्ले के आंगबाड़ी केंद्र का जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने दौरा किया। जहां उन्होंने 4 साल की हीना परवीन और 4 माह के सूर्य प्रकाश का वजन किया और ऊंचाई नापी। दोनों ने 5 साल की हितग्राही प्रियांशी यादव की माता पूनम यादव से आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इसके बाद आंगनबाड़ी में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी जानी और बच्चों से खाने के बारे में पूछा। सभी बच्चों ने अपने खिलौने की खाने की तारीफ की।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news