रायगढ़

शहरवासियों को मिल रहा मितान योजना का लाभ
12-Aug-2022 5:10 PM
शहरवासियों को मिल रहा मितान योजना का लाभ

2183 लोगों ने किया 14545 टोलफ्री नम्बर पर कॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त।
मितान लिखा हुआ नीला टी शर्ट में पहने व्यक्ति को शहर के लोग अब पहचानने लगे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि हमारी मांग पर हमारे घरों में प्रमाण पत्र पहुँचने वाला  हमारा मितान ही है। इसकी विश्वसनीयता का प्रमाण है कि अब तक मितान योजना के लिए शहर के 2183 लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 14545 पर काल किया और 337 लोंगो को घर पहुँचकर मितान ने प्रमाण पत्र दिया।

नगर निगम अंतर्गत शहर के समस्त वार्डो में घर घर जाकर जन्म,मृत्यु (जन्म - मृत्यु सुधार प्रमाणपत्र) गुमास्ता,विवाह,निवास,जाति,आय,नकल भूमि,भूमि जानकारी प्रमाणपत्र बनाने के लिए हर रोज टोलफ्री नम्बर 14545 में 50 से ज्यादा शहरवासी छत्तीसगढ़ शासन से नियुक्त मितान पर कॉल करते हैं। इसमें से जिनके पास चाहे गए प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज पूर्ण होते हैं उनके घर मितान पहुँचते हैं। मांग अनुरूप प्रमाणपत्र हेतु दस्तावेज सलंग्न कर ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करता है साथ ही 10 दिनों के अंदर पुन: हितग्राही के घर आकर प्रमाणपत्र देते हुए फोटो लेकर ऑनलाइन अपडेट कर प्रक्रिया क्लोज करता है। वर्तमान में इस योजना का क्रियान्वयन नगर पालिक निगम रायगढ़ के कमिश्नर  संबित मिश्रा के निर्देशन में किया जा रहा है, जो समय समय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस योजना का लाभ हितग्राहियों को देने दिशा निर्देश देते रहते है। 1 मई  श्रमिक दिवस को इस योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया, तब से लेकर  2183 टोलफ्री नम्बर पर कॉल किये गए जिसमे 586 हितग्राहियों से अपॉइंटमेंट लिया गया, तथा 451 हितग्राहियों के घर मितान पहुँच चुके है, वही अब तक 337 हितग्राहियों को जन्म मृत्यु एवं अन्य प्रमाणपत्र मितान द्वारा दिये जा चुके है।
 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शहरवासियों को नियमित रूप से मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news