दुर्ग

नदी तट के खेतों में फसल पानी में डूबी
12-Aug-2022 5:18 PM
नदी तट के खेतों में फसल पानी में डूबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अगस्त।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिले में सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में लगी सब्जियों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है हेवी रेन के कारण मैदानी क्षेत्र के बाडिय़ों की फसल भी चौपट हो गई है। नदी तट के खेतों में अभी भी फसल पानी में डूबी हुई है। जानकारी के अनुसार जिले में हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में किसान सब्जियों की फसल लेते हैं बीज विकास निगम के सदस्य जालम सिंह पटेल का कहना है कि धमधा क्षेत्र के ग्राम दानीकोकड़ी, बसनी, सोनेसरार, दनिया सहित अनेक ग्रामों में सैकड़ो एकड़ में ली गई फसल शिवनाथ के बाढ़ की पानी में डूबने से तबाह हो गई है।

उन्होंने बताया कि दानी कोकड़ी में बिट्टू के खेत में लगी करेले के सब्जियों की फसल पूरा खराब हो गया है दनिया संगम स्थल के पास भी फसल पानी में डूबी हुई है। ग्राम बसनी निवासी कृषक शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 15 एकड़ में करेले की फसल ली थी इसमें उत्पादन शुरू होने ही वाला था मगर हेवी रेन की वजह से पूरी फसल चौपट हो गई है।

ग्राम पंचायत मोहलाई के सरपंच खेमीन ने बताया कि ग्राम में लगभग डेढ़ सौ एकड़ के सब्जियों की फसल पानी में डूबी हुई है सैकड़ों एकड़ के धान की फसल की डूबी है, जिसे भी नुकसान पहुंचना तय है ग्राम पंचायत भोथली सरपंच ने बताया कि बाढ़ में डेढ़ सौ एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगी भिण्डी एवं भाजी की फसल बर्बाद हो गई है। उपसंचालक कृषि एस एस राजपूत के अनुसार विभाग के मैदानी अमले से रिपोर्ट मंगाए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news