दुर्ग

शिवनाथ खतरे के निशान से ऊपर
12-Aug-2022 5:20 PM
शिवनाथ खतरे के निशान से ऊपर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अगस्त।
शिवनाथ नदी में अब भी खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है। अनेक ग्रामों में बाढ़ का पानी घूस गया है कुछ ग्रामों में बाढ़ से घिरे लगभग दर्जन भर लोगों को एसडीआरएफ के टीम की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक मोगरा, घुमरिया एवं सूखानाला बैराज से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा कम किए जाने एवं बारिश थमने   के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर मामूली घटा है मगर अब भी जिले में यह खतरे के निशान से ऊपर है।

राजनांदगांव जिले के मोंगरा, घुमरिया एवं सूखानाला से अभी भी 17 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ में छोड़ा जा रहा है इससे महमरा एनीकट के 13 फीट ऊपर तक अब भी पानी का बहाव  जारी है। शिवनाथ नदी तट पर स्थित ग्राम भोथली, खाड़ा, रुदा, आलबरस, दांडेसरा, भेड़सर, महमरा, झेंझरी आदि में शिवनाथ का पानी बस्ती तक घुस गया है। कोनारी भरदा  गांव में ईट  भट्टे  में फँसे  तीन  लोगों का एसडीआरएफ  दुर्ग द्वारा सफलता  पूर्वक रेस्क्यू कर  सुरक्षित स्थान पर  पंहुचा  दिया गया  है।  

ग्राम पंचायत भोथली के सरपंच सुरेश साहू ने बताया कि उनके ग्राम ने बाढ़ का पानी अनेक घरों में घुस गया है जिन परिवारों के घर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं वह स्कूल एवं अपने परिचितों के घरों में आश्रय लिए हुए हैं। इनमें 4 परिवारों को स्कूल में ठहराया गया है वही। 14 परिवार अपने परिचितों के घर आश्रय लिए हुए हैं ग्रामीणों के अनुसारसरपंच सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि रतजगा कर रात भर स्थिति का जायजा लेते रहे उनके अनुसार ग्राम के किसानों द्वारा ली गई सैकड़ों एकड़ क्षेत्र के सब्जियों की फसल बाढ़ के पानी में तबाह हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news