दुर्ग

दुर्ग शहर के सभी सडक़ों के गड्ढे भरे गए
12-Aug-2022 5:22 PM
दुर्ग शहर के सभी सडक़ों के गड्ढे भरे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अगस्त।
भारी वर्षा के चलते जिले के नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के चलते सडक़ों की स्थिति खराब हुई है और इनमें गड्ढे बन गए हैं। इसके लिए कलेक्टर  पुष्पेंद्र मीणा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी सडक़ों की मॉनिटरिंग करें। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख सडक़ों और अंदरूनी सडक़ों की मॉनिटरिंग करें तथा अपनी नजर के सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई कराएं।

इस संबंध में ईईपीडब्ल्यूडी को नोटिस भी जारी किया गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने पोटिया, नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक तथा जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक सभी गड्ढों को भरने की कार्रवाई की। इसके साथ ही पटेल चौक से लेकर स्टेशन रोड तक भी गड्ढों को भरने की कार्रवाई भी की गई। दुर्ग निगम की टीम ने भी निगम क्षेत्र की सडक़ों में गड्ढों को भरने की कार्रवाई की।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सडक़ सुरक्षा सबसे अहम कार्य है। इस संबंध में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने सामने सामने गड्ढों को फील कराने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने सडक़ों को लेकर की जा रही कारर्वाई को लेकर निरंतर अद्यतन रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news